HI/750713d प्रवचन - श्रील प्रभुपाद फ़िलाडेल्फ़िया में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"तो हालांकि यह अजामिल, अपनी मूर्खता से, वह बेटे के भौतिक शरीर से जुड़ा हुआ था, लेकिन क्योंकि वह "नारायण" का जप कर रहा था, कृष्ण उस सार को ले रहे थे, बस, कि "किसी न किसी तरह से, वह जप कर रहा है। "जप का महत्व इतना अच्छा है। तो जप मत छोड़ो। फिर कृष्ण तुम्हारी रक्षा करेंगे। यह उदाहरण है।" हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, "तुम अभ्यास करो। स्वाभाविक रूप से, जब तुम खतरे में हो, तो तुम "हरे कृष्ण" कहोगे। इतना करो। अगर तुम कुछ करने के लिए अभ्यस्त हो, हरे कृष्ण का जाप करो, तो तुम सुरक्षित हो।

तो यह मुश्किल नहीं है। निष्ठापूर्वक जप करें। अपराध से बचने का प्रयास करें। इन्द्रियतृप्ति के लिए जानबूझकर पथ भ्रष्ट होने की कोशिश मत करो। यह बहुत खतरनाक है। वह . . . जानबूझकर वह पथ भ्रष्ट नहीं हुआ। संयोग से एक वेश्या के संपर्क में आया, मदद नहीं कर सका।"

750713 - प्रवचन श्री. भा. ०६.०१.२८-२९ - फ़िलाडेल्फ़िया