HI/750811 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद पेरिस में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"भौतिक स्तर पर, समानता, बंधुत्व या कुछ भी नहीं होने की कोई संभावना नहीं है। यह संभव नहीं है। जब तक आप आध्यात्मिक स्तर पर नहीं आते हैं, ब्रह्म-भूत: प्रसन्नात्मा (भ. गी. १८.५४), समानता, बंधुत्व का कोई सवाल ही नहीं है। तो संयुक्त राष्ट्र में, वे उस एकता, अखंड राष्ट्र के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन एकता कहां है? हर साल एक नया झंडा होता है। भाईचारे या समानता का कोई सवाल ही नहीं है। जैसे पशु जीवन में, भाईचारे या समानता का कोई सवाल ही नहीं है। इसी तरह, यदि हम अपने आप को जीवन की शारीरिक अवधारणा में रखते हैं, तो वह पशु जीवन है। जब तक हम अपने आप को "मैं फ्रांसीसी आदमी हूँ," "मैं जर्मन आदमी हूँ, " "मैं अंग्रेज आदमी हूँ," "मैं भारतीय आदमी हूँ," या इतनी सारी राष्ट्रीयताएँ हैं, कोई भ्रातृत्व, समानता नहीं हो सकती। हम कृष्ण भावनामृत के स्तर पर आ गए हैं, या ब्रह्म-भूत:, तब भ्रातृत्व, समानता होगा।"
750811 - प्रवचन आगमन - पेरिस