HI/750824 सुबह की सैर - श्रील प्रभुपाद दिल्ली में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"आधुनिक सभ्यता, वे सोच रहे हैं कि अच्छा घर, अच्छी मोटरकार, अच्छी सड़क, अच्छी मशीन, अच्छी पोशाक, अच्छी महिला, के होने से वे खुश होंगे। यह सभ्यता की उन्नति है।" यह क्या है? शराब मत पियो, धूम्रपान मत करो, मांस मत खाओ, केवल इनकार, इनकार?" यह सभ्यता है। वे सोचते हैं "यह व्यावहारिक है। और मृत्यु के बाद कौन देखभाल करने जा रहा है?" भस्मी-भूतस्य देहस्य कुत: पुनर-आगमनो भवेत (चार्वाक मुनि) "जब शरीर समाप्त हो जाता है, जलकर राख हो जाता है, तो कौन आ रहा है और कौन जिम्मेदार है?" यह नास्तिक सभ्यता है।"
750824 - सुबह की सैर - दिल्ली