HI/750902 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद वृंदावन में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"दामपत्ये, पुरुष और स्त्री का मिलन, मतलब यौन-क्रिया। कोई अन्य धार्मिक व्यवस्था नहीं है, मेरा मतलब है, कि पति, पत्नी एक साथ रहते हैं; उन्हें कृष्ण भावनामृत में आगे बढ़ने के लिए सहयोग करना चाहिए। यह बातें भूलते जा रहे हैं।

तो कलि-युग, ये चीजें बहुत सामान्य हैं, लेकिन पिछले युग में, सत्य-युग, वे बहुत सामान्य नहीं थे, लेकिन दुर्लभ थे। ब्राह्मण और शूद्रानी का यह संयोजन, यह आकस्मिक है। यह सामान्य नहीं है। तो वैसे भी, आकस्मिक या संगठित, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जो नियम-कानून का उल्लंघन करता है, वह तुरंत ऐसे वर्गीकरण की श्रेणी में आ जाता है।"

750902 - प्रवचन श्री. भा. ०६.०१.६६ - वृंदावन