HI/750908 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद वृंदावन में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"हम कुछ आदर्श जीवों, कृष्ण भावनाभावित जीवों, उनके चरित्र, उनके व्यवहार, उनके जीवन के आदर्श लक्ष्य को बनाने का प्रयास कर रहे हैं। तो जिन्होंने कृष्ण भावनामृत को गंभीरता से लिया है, उन्हें आदर्श जीव होना चाहिए। समाज को कम से कम उनके व्यवहार को देखकर लाभ होगा। । और चैतन्य महाप्रभु ने हमें सिखाया है, आपनी आचरी प्रभु जीवेरी शिक्षाय: यदि आप एक आदर्श व्यक्ति के रूप में व्यवहार नहीं करते हैं, तो आप प्रचार नहीं कर सकते। आपका प्रचार सफल नहीं होगा।"
750908 - प्रवचन श्री. भा. ०६.०२.०४ - वृंदावन