HI/751001b प्रवचन - श्रील प्रभुपाद मॉरिशस में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"तो आधुनिक सभ्यता इस दोषपूर्ण विचार पर आधारित है कि, "मैं यह शरीर हूँ।" "मैं भारतीय हूँ," "मैं अमेरिकी हूँ," "मैं हिंदू हूँ," "मैं मुसलमान हूँ," "मैं ईसाई हूँ"-ये सभी जीवन की शारीरिक अवधारणाएँ हैं। "क्योंकि मुझे यह शरीर एक ईसाई पिता और माता से मिला है, इसलिए मैं एक ईसाई हूँ।" लेकिन मैं यह शरीर नहीं हूँ, "क्योंकि मुझे यह शरीर एक हिंदू पिता और माता से मिला है, इसलिए मैं हिन्दू हूँ।" लेकिन मैं यह शरीर नहीं हूँ। तो आध्यात्मिक समझ के लिए, यह मूल सिद्धांत का समझ है कि, "मैं यह शरीर नहीं हूँ; मैं आत्मा हूँ," अहम् ब्रह्मास्मि। यह वैदिक निर्देश है: "यह समझने की कोशिश करो कि तुम आत्मा हो; तुम यह शरीर नहीं हो।""
751001 - प्रवचन आगमन - मॉरिशस