HI/751014b प्रवचन - श्रील प्रभुपाद जोहानसबर्ग में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"मेरी मृत्यु के समय फिर से, जैसा कि मैं अपनी परिस्थितियों को याद करता हूं,
यम यम वापि स्मरण भावम
त्यजत्य अंते कलेवरम
(भ. गी. ८.६)

सूक्ष्म शरीर मन, बुद्धि और अहंकार का नाश नहीं होता। स्थूल शरीर पृथ्वी, जल, वायु, अग्नि जो समाप्त हो जाता है। तब सूक्ष्म शरीर मुझे दूसरे स्थूल शरीर में ले जाता है। सुवास की तरह; हवा सुवास को बहा ले जाती है। अगर यह किसी अच्छे गुलाब के बगीचे पर से बहती है, तो हवा में गुलाब का सुवास होता है। इसी तरह, इस जीवन में मेरी गतिविधियाँ, मृत्यु के समय, सूक्ष्म शरीर द्वारा एक और स्थूल शरीर बनाने के लिए ले जाई जाएगी। तो वह स्थूल शरीर 8,400,000 में से कोई एक हो सकता है। जीवन की 8,400,000 प्रजातियां हैं। और प्रकृति के नियमों के अनुसार मुझे उनमें से एक में प्रवेश करना होगा। इसलिए आपको जीवों की किस्में मिलेंगी। तो भक्ति-योग का अर्थ है विभिन्न शरीरों में उलझे रहने के इस चक्र से राहत पाना। यही भक्ति-योग कहलाता है।"

751014 - प्रवचन - जोहानसबर्ग