HI/751027 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद नैरोबी में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"तो यदि आप गंभीर हैं, तो आप कृष्ण को देख सकते हैं। तो कृष्ण सातवें अध्याय के इस श्लोक में, या संपूर्ण भगवद गीता में सलाह दे रहे हैं। कृष्ण हमें निर्देश दे रहे हैं कि उन्हें कैसे समझा जाए। यही हमारा एकमात्र काम है। यह मानव जीवन कृष्ण को समझने के लिए है, क्योंकि हम कृष्ण के साथ बहुत गहराई से जुड़े हुए हैं, बिल्कुल पिता और पुत्र की तरह। इस रिश्ते को तोड़ा नहीं जा सकता। हो सकता है कि बेटा घर से बाहर हो, बेटा भूल गया हो, लेकिन कृष्ण, परम पिता हैं , वह भूल नहीं सकते हैं। वह आते हैं। यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर् भवति भारत, तदात्मनं सृजाम्य अहम् (भ. गी. ४.७)।"
751027 - प्रवचन भ. गी. ०७.०१ - नैरोबी