HI/751028b प्रवचन - श्रील प्रभुपाद नैरोबी में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"तो बस यह समझने की कोशिश करो कि मैं सोच रहा हूं, "मैं इतना बड़ा आदमी हूं," "मैं मंत्री हूं," "मैं राष्ट्रपति हूं," "मैं यह हूं," "मैं नारायण हूं," अंतिम चरण तक, " मैं नारायण हूं।" लेकिन अगर हम गंभीरता से सोचें कि "अगर मैं नारायण हूं, तो मुझे नियंत्रक होना चाहिए। मुझे हर चीज़ का नियंत्रक होना चाहिए। लेकिन मैं दांत दर्द से नियंत्रित क्यों हूं? जैसे ही दांत में कुछ दर्द होता है, मैं स्वेच्छा से दंत चिकित्सक के पास जाता हूं ताकि मैं उसके द्वारा नियंत्रित किया जा सकूं। तो फिर मैं नारायण कैसे बन गया?" इस तरह, यदि कोई अपने जीवन का संपूर्ण अध्ययन करता है, तो उसे आभास होगा कि वह पूरी तरह से किसी और चीज़ द्वारा नियंत्रित है। पूरी तरह से नियंत्रित। और वह नियंत्रण भौतिक प्रकृति का है।"
751028 - प्रवचन भ. गी. ०७.०२ - नैरोबी