HI/751031 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद नैरोबी में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"
सर्व-योनिषु कौन्तेय
सम्भवन्ति मूर्तयः यः
तासां महद योनिर ब्रह्म
अहम् बीज-प्रदः पिता
(भ. गी. १४.४)

वह बीज देने वाला पिता है। कृष्ण को विदेशी या कुछ और मत समझो। नहीं। वह तुम्हारा पिता है, मूल पिता है, बीज देने वाला पिता है। और भौतिक प्रकृति माँ है। जैसे पिता और माता, पिता बीज देते हैं, वैसे ही, भगवान बीज देते हैं, और माँ, भौतिक प्रकृति, शरीर देती है। यह आपको अनुभव हो गया है। पिता माँ के गर्भ में बीज देता है, और माँ शरीर का निर्माण करती है। इसी तरह, सभी जीव, वे कृष्ण से आ रहे हैं। रसायनों द्वारा इसका निर्माण संभव नहीं है। यह संभव नहीं है। लेकिन जो आश्वस्त नहीं है, दुष्ट, वह रासायनिक संयोजन से जीव् बनाने की कोशिश करता है। यह मूर्खता है।”

751031 - प्रवचन भ. गी. ०७.०४ - नैरोबी