HI/751109 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद बॉम्बे में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"इंद्रिय जीवन के भौतिकवादी जीवन शैली में बहुत प्रमुख हैं। इंद्रियेभ्य: परं मन:। फिर, इंद्रियों के ऊपर, मन है। दार्शनिक, मनोवैज्ञानिक या वैज्ञानिक की तरह, जो विचारशील हैं, सोच रहे हैं, वे भी मानसिक स्तर पर हैं। सामान्य मनुष्य, वे पशु की तरह शारीरिक स्तर पर हैं, इन्द्रियतृप्ति। और उससे थोड़ा ऊपर-इंद्रियानि पराणि आहुः इन्द्रियेभ्यः परं मन:-जो मानसिक स्तर पर हैं। लेकिन मानसिक स्तर हमारी मदद नहीं करेगा। ऐसा कहा जाता है, मनो- रथेन असतो धावतो बहिः। मनो-रथेन। यदि कोई मानसिक स्तर पर है, तो स्वाभाविक रूप से उसके पास कोई उच्च जानकारी नहीं है। वह फिर से भौतिक स्तर पर आ जाएगा।"
751109 - प्रवचन चै. च. मध्य. २०.१००-१०८ - बॉम्बे