HI/751126 सुबह की सैर - श्रील प्रभुपाद दिल्ली में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"हरिकेश: ठीक है, कष्ट सहने की अपेक्षा आनंद लेना बेहतर है।

प्रभुपाद: और आनंद कहाँ है? चोर भी ऐसा ही सोचता है, "चोरी करके मजा लूं।" फिर जब वह जेल में चला जाता है तो उसका मजा ख़त्म हो जाता है। अगर कोई आपको इतने सारे रसगुल्ला दे दे कि "तुम ये रसगुल्ला ले लो, और खत्म होने के बाद, मैं तुम्हें जूतों से मारूंगा," तो क्या आप लेंगे? (हँसी) यह आनंद है। कोई भी समझदार आदमी इस तरह का आनंद लेना पसंद नहीं करेगा। “ये रसगुल्ला ले लो, इसके बाद जितने रसगुल्ला तूने लिया है मैं तुम्हें उतने जूतों से मारूंगा।” क्या आप इसे लेंगे?”

751126 - सुबह की सैर - दिल्ली