HI/751211b सुबह की सैर - श्रील प्रभुपाद वृंदावन में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 16:48, 26 September 2023 by Uma (talk | contribs) (Created page with "Category:HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी Category:HI/अमृत वाणी - १९७५ Category:HI/अमृत वाणी - वृंदावन {{Audiobox_NDrops|HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी|<mp3player>https://vanipedia.s3.amazonaws.com/Nectar+Drops/751211MW-VRNDAVAN_ND_01.mp3</mp3player>|"भारतीय भक्त: वैज्ञ...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"भारतीय भक्त: वैज्ञानिकों का कहना है कि सूर्य कुछ तत्वों से बना है, और सभी तारे भी उन्हीं तत्वों से बने हैं . . ."

प्रभुपाद: तो फिर आप यहाँ रात में एक नकली सूरज क्यों नहीं बनाते ताकि आप इतने सारे खर्च, बिजली के इतने सारे खर्च बचा सकें? बदमाश। यदि आप रसायनों को जानते हैं, तो आप इसे बनाइये। हाह? वे क्या कहते हैं?

भक्त: वे कहते हैं कि सूरज बहुत हैं, लेकिन . . .

प्रभुपाद: यह ठीक है । यदि तुम जानते हो तो एक सूर्य बना दो। बहुत सारे सूरज, लेकिन तुमने उनमें से एक भी नहीं बनाया। तुम बस एक बनाने की कोशिश करो, फिर मैं तुम्हारी बुद्धिमत्ता देखूंगा। हुंह? आप क्या कहते हैं? कोई?

अक्षयानंद: वे नहीं कर सकते।

महिला भक्त (1): उनके पास पर्याप्त शक्ति नहीं है।

प्रभुपाद: हुह? फिर तुम बकवास क्यों करते हो? यदि आपके पास पर्याप्त शक्ति नहीं है, तो आपसे अधिक शक्तिशाली कोई व्यक्ति होगा-आपको यह स्वीकार करना होगा-जिसने ये सभी चीजें बनाई हैं। परन्तु तुम तो दुष्ट हो; आप ऐसा नहीं कर रहे हैं। आप बस, एर, जैसा कि कहा जाता है, अनुमान लगा रहे हैं, कि "भविष्य में हम शक्तिशाली होंगे।" लेकिन शक्तिशाली पहले से ही वहां मौजूद है। आपका श्रेय क्या है?"

751211 - सुबह की सैर - वृंदावन