HI/751226c सुबह की सैर - श्रील प्रभुपाद Sanand में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 11:42, 20 October 2023 by Uma (talk | contribs) (Created page with "Category:HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी Category:HI/अमृत वाणी - १९७५ Category:HI/अमृत वाणी - Sanand {{Audiobox_NDrops|HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी|<mp3player>https://vanipedia.s3.amazonaws.com/Nectar+Drops/751226MW-SANAND_ND_01.mp3</mp3player>|"प्रभुपाद: वे कितने पतित ह...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"प्रभुपाद: वे कितने पतित हो गए हैं। भोजन नहीं है, और वे तम्बाकू उगाने में व्यस्त हैं।

हरि-शौरी: आप कहते हैं कि वे इसे नकदी फसल कहते हैं।

प्रभुपाद: हम्म?

हरि-शौरी: पिछले दिन।

प्रभुपाद: अब नकद खाओ। तो नकद भी कागज है। तो इतनी मेहनत करने से क्या फायदा? तुम कागज खाओ। कागज उपलब्ध है।

यशोमतिनंदन: उस कागज से सोना खरीदना वर्जित है।

प्रभुपाद: हम्म?

यशोमतिनंदन: आप सोना नहीं खरीद सकते। सरकार ने रोक लगा दी है।

प्रभुपाद: क्योंकि तुम धूर्त हो, तुम्हारी सरकार धूर्त है। प्रजातंत्र। सरकार क्या है? सरकार मतलब आपकी प्रतिकृति। तो आप सरकार को दोष क्यों देते हैं? आप मूर्ख हैं, धूर्त हैं; आप अन्य मूर्खों और धूर्तों को भेजते हैं और परिणाम भुगतते हैं। चाय, तम्बाकू उगाना, पटुआ उगाना, और कोई अनाज नहीं। और जानवर के लिए अनाज, ताकि जानवर, जैसे ही वह मोटा हो जाए, उसे बूचड़खाने में भेज दें, और फिर व्यवसाय समाप्त करें। धूम्रपान करें, मांस खाएं, पियें और खुश रहें। इतनी ज़मीन, लेकिन उससे तम्बाकू पैदा हो रहा है, जिस पर हम रोक लगा रहे हैं, "धूम्रपान निषेध।"

751226 - सुबह की सैर - सनंद