HI/760105 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद नेल्लोर में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
जैसे हमारे सामान्य जीवन में, अगर हम कुछ पाप गतिविधियाँ करते हैं और अगर हम अदालत में गुहार लगाते हैं, 'मेरे प्रिय जज, मुझे कानून का पता नहीं था,' तो इस तरह की दलीलें उनकी मदद नहीं करेंगी। अज्ञान कोई बहाना नहीं है। इसलिए मानव जीवन पशु जीवन से अलग है। यदि हम सर्वोच्च कानूनों की परवाह किए बिना मानव जीवन में रहते हैं, तो हम पीड़ित रहते हैं। इसलिए मानव समाज में धर्म और शास्त्र की एक प्रणाली है। यह मनुष्य का कर्तव्य है कि वह प्रकृति के नियमों को समझे, शास्त्रों के निर्देशों के अनुसार बहुत ईमानदारी से जिएँ।
760105 - प्रवचन SB 06.01.06 - नेल्लोर