HI/760802 बातचीत - श्रील प्रभुपाद न्यू मायापुर में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"यह प्रभुत्व प्रतियोगिता हर जीवन में चल रहा है, कभी इंसान के रूप में, कभी जानवर के रूप में, कभी मछली, समुद्र जीव के रूप में, कभी देवता के रूप में ,पक्षी के रूप में। यह पूरी भौतिक परिस्थिति है। और मुश्किल यह है कि हम स्वामी नहीं बन सकते, लेकिन हमारी झूठी महत्वाकांक्षा के कारण कि 'मैं स्वामी बन जाऊंगा', हम भौतिक प्रकृति के सेवक बन रहे हैं। हम स्वामी बनने के लिए एक निश्चित तरीके से कार्य कर रहे है, एक परिस्थिति तैय्यार कर रहे हैं, मानसिकता, और मृत्यु के समय, जब यह देह समाप्त हो जाएगा, मन उस स्वामीत्व विचार में लीन होकर, मेरी महत्वाकांक्षा के अनुसार दूसरा देह प्राप्त करता हूँ। तो मैं अपने स्वामीत्व का प्रदर्शन करने के लिए फिर से अलग शरीर में प्रकट होता हूं; एक और अध्याय शुरू होता है।"
760802 - सम्भाषण बी - नव मायापुर