HI/761009 - श्रील प्रभुपाद Aligarh में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 16:59, 16 July 2023 by Charusmita (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"तो वैष्णव का मतलब है कि कृष्ण के लिए वह कुछ भी कर सकता है। ऐसा नहीं है कि वह आलसी व्यक्ति है, दिखा रहा है, "मैं बहुत बड़ा वैष्णव बन गया हूँ। मुझे हरे कृष्ण जप के नाम पर सोने दो।" वह वैष्णव नहीं है। वैष्णव को बहुत व्यस्त होना चाहिए, हमेशा आदेश की प्रतीक्षा में रहना चाहिए... अन्कुल्येन कृष्णानु-शीलनम् (CC Madhya 19.167) "कृष्ण का आदेश क्या है? वह क्या चाहता है? वफादार सेवक नहीं। वफादार सेवक का मतलब है हमेशा सतर्क। और वह भक्ति है। आनुकूल्येन कृष्णानु-शीलनं भक्तिर उत्तम (CC Madhya 19.167)। बस किसी को आनुकूल्येन का पालन करना है, कृष्ण कैसे संतुष्ट होते हैं। यह भक्ति है।"
761009 - Arrival - Aligarh