HI/770125 बातचीत - श्रील प्रभुपाद जगन्नाथ पुरी में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 17:11, 7 February 2022 by Meghna (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"गौ-रक्षा। गाय को संरक्षण दिया जाना चाहिए। कृष्ण नें भी कृषि-गौ-रक्षा के विषय में कहा है। कृष्ण ने कुकर-शूकर की रक्षा नहीं कहा। भगवान नें गो-रक्षा के विषय में कहा है। अत: यह राजा , राज्य या सरकार का कर्तव्य है कि वह गायों को संरक्षण दे। यह शास्त्रों का आदेश है। परंतु वर्तमान में न तो राज्य और न ही सरकार गाय को संरक्षण दे रही है। इसलिए वे बहुत सारी समस्याओं से घिरते जा रहे हैं।”
770125 - बातचीत B - जगन्नाथ पुरी