HI/Prabhupada 0407 - हरिदास का जीवन इतिहास यह है कि वह एक मुसलमान परिवार में पैदा हुए

Revision as of 17:39, 1 October 2020 by Elad (talk | contribs) (Text replacement - "(<!-- (BEGIN|END) NAVIGATION (.*?) -->\s*){2,15}" to "<!-- $2 NAVIGATION $3 -->")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


Discourse on Lord Caitanya Play Between Srila Prabhupada and Hayagriva -- April 5-6, 1967, San Francisco

प्रभुपाद: इस बीच में एक ब्राह्मण आया और भगवान चैतन्य को आमंत्रित किया की, "मैंने बनारस के सभी संन्यासी को आमंत्रित किया है, लेकिन मुझे पता है कि आप इन मायावादी संन्यासियों से नहीं मिलते हैं, लेकिन फिर भी मैं आपको आमंत्रित करने के लिए आया हूँ । आप कृपया मेरे निमंत्रण को स्वीकार करें । " तो चैतन्य महाप्रभु नें इस अवसर को देखा प्रकाशानन्द सरस्वती से मिलने के लिए एक तक । उन्होंने निमंत्रण को स्वीकार किया और एक बैठक हुई, और वेदांत सूत्र पर चर्चा हुई प्रकाशानन्द सरस्वती के साथ, और उन्होंने उसे एक वैष्णव में बदल दिया । यह एक और घटना है ।

हयग्रीव: इस आदमी को उम्र कितनी थी?

प्रभुपाद: प्रकाशानन्द सरस्वती? वे भी बूढ़े आदमी थे । कम से कम साठ साल के थे । हां ।

हयग्रीव: और उनकी भूमिका शहर में क्या थी ? वह क्या थे... वह एक वेदान्तवादी थे?

प्रभुपाद: प्रकाशानन्द सरस्वती । वे एक मायावादी सन्यासी थे । उन्होंने चैतन्य महाप्रभु के सिद्धांत को स्वीकार किया और अपना सम्मान पेश किया । उन्होंने उनके पैर छुए । और वे भी शामिल हो गए । लेकिन कोई उल्लेख नहीं है कि वे आधिकारिक तौर पर एक वैष्णव बने, लेकिन उन्होंने चैतन्य महाप्रभु के तत्वज्ञान को स्वीकार किया । लेकिन सर्वभौम भट्टानार्य आधिकारिक तौर पर, वे एक वैष्णव बने । फिर प्रभु हरिदास से मिलते हैं ...

हयग्रीव: पांचवा दृश्य ।

प्रभुपाद: पांचवा दृश्य ।

हयग्रीव: यह हरिदास ठाकुर हैं?

प्रभुपाद: हरिदास ठाकुर |

हयग्रीव: किसके मृत्यु के समय? हरिदास की मौत पर?

प्रभुपाद: हाँ. । हरिदास बहुत बूढ़े आदमी थे । वह मुसलमान थे ।

हयग्रीव: वे वह व्यक्ति थे जिन्हे नदी में फेंक दिया गया था ।

प्रभुपाद: हाँ ।

हयग्रीव: तो अाखिर में उनका अंत होता है, पांचवें दृश्य में ।

प्रभुपाद: हम उस के लिए नहीं हैं ... बेशक, हरिदास ठाकुर का एक अलग जीवन है, लेकिन हम यह नहीं दिखाने वाले हैं ।

हयग्रीव: हाँ । ठीक है । इस विशेष घटना ।

प्रभुपाद: विशेष घटना महत्वपूर्ण है, कि चैतन्य महाप्रभु एक ब्राह्मण था और वे एक सन्यासी थे । सामाजिक रीति - रिवाज के अनुसार उन्हें एक मुस्लिम को स्पर्श नहीं करना चाहिए । लेकिन यह हरिदास ठाकुर एक मुसलमान था, और उसकी मौत पर उन्होंने उसके शरीर को खुद लिया और नृत्य किया, और कब्रिस्तान में रखा और प्रसाद वितरित किया । और हरिदास ठाकुर दो, तीन दिनों से उनकी सेहत ठीक नहीं थी । क्योंकि वे मुसलमान थे वे जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश नहीं करते थे । क्योंकि हिंदु बहुत सख्त थे । वे भक्त थे, कोई बात नहीं । क्यों वह कुछ झगडा करें? तो चैतन्य महाप्रभु नें उनके व्यवहार की सराहना की, कि वह कोई भी झगड़ा नहीं करना चाहते थै... क्योंकि वह भक्त बन गए हैं । जबरजस्ती वह मंदिर नहीं जाना चाहते थे । लेकिन चैतन्य महाप्रभु खुद रोज़ आ रहे थै और उनसे मिल रहे थे ।

समुद्र में स्नान के लिए जाने से पहले, वे सबसे पहले हरिदास को मिलने जाते । "हरिदास? तुम क्या कर रहे हो?" हारिदास, सम्मान प्रदान करेंगे, और वे बैठते थे और कुछ समय के लिए बात करते थे । फिर चैतन्य महाप्रभु अपने स्नान लेने के लिए जाते थे । इस तरह से, एक दिन जब वे आए अौर देखा कि जब हरिदास बहुत अच्छा नहीं महसूस कर रहे हैं । "हरिदास? आपकी तबीयत कैसी है?" "हाँ प्रभु, यह बहुत अच्छी नहीं है... अाखिरकार, यह शरीर है ।" फिर तीसरे दिन उन्होंने देखा कि हरिदास शरीर छोड़ने वाले हैं । तो चैतन्य महाप्रभु नें उनसे पूछा, "हरिदास, तुम्हारी क्या इच्छा है? दोनों समझ सके थे । हरिदास नें कहा कि, "यह मेरा अंतिम क्षण है । आप कृपया मेरे सामने खड़े हों । " तो चैतन्य महाप्रभु उनके सामने खड़े हुए और उन्होंने अपने शरीर को छोड़ दिया । (विराम)

हयग्रीव: आपने उल्लेख किया है...

प्रभुपाद: उनके जाने के बाद उनके शरीर को चैतन्य महाप्रभु खुद लेकर गए, और अन्य भक्त उनको समुंदर के किनारे ले गए और उनकी कब्र खोदी । वह कब्र जगन्नाथ पुरी में अब भी है । हरिदास ठाकुर की समाधि, कब्र । तो चैतन्य महाप्रभुने नृत्य करना शुरू किया । वह समारोह था । क्योंकि यह एक वैष्णव समारोह था, सब कुछ कीर्तन और नृत्य । तो यह हरिदास ठाकुर की अंतिम रस्म थी ।

हयग्रीव: आपने कुछ कहा था चैतन्य नृत्य के बारे में हरिदास के साथ?

प्रभुपाद: हरिदास का शरीर । चैतन्य... मृत शरीर । हरिदास का मृत शरीर ।

हयग्रीव: ओह, उनकी लाश के साथ?

प्रभुपाद: हाँ । उनकी लाश ।

हयग्रीव: उनकी मौत के बाद ।

प्रभुपाद: उन की मौत के बाद ।

हयग्रीव: चैतन्य ...

प्रभुपाद: मेरे कहने का मतलब है, जब हरिदास जिंदा थे, वे नाच रहे थे । लेकिन हरिदास की मौत के बाद, चैतन्य महाप्रभु नें खुद शरीर को लिया, और कीर्तन के साथ नृत्य करना शुरू किया । इसका मतलब है कि उनके अंतिम संस्कार की रस्म चैतन्य महाप्रभु ने खुद आयोजित की । वह समुद्र के किनारे शरीर को लेकर गए और कब्रिस्तान में वे...

हयग्रीव: उन्होंने आयोजित...

प्रभुपाद: हाँ । अंतिम संस्कार समारोह, हाँ ।

हयग्रीव: एक कीर्तन के साथ ।

प्रभुपाद: कीर्तन के साथ । कीर्तन हमेशा होता है । और दफनाने के बाद प्रसादम का वितरण किया गया और कीर्तन था । हरिदास ठाकुर । तो यहाँ तुम्हे हरिदास के साथ कुछ वार्तालाप को दिखाना होगा, कैसे सहानुभूतिपूर्वक |

हयग्रीव: ठीक है । कोई अन्य हैं... हरिदास के बारे में कोई अन्य जानकारी है?

प्रभुपाद: हरिदास का जीवन इतिहास यह है कि वह एक मुसलमान परिवार में पैदा हुए । किसी न किसी प्रकार से वे एक भक्त बन गए और ३,००,००० बार जप करते थे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, और चैतन्य महाप्रभु ने उन्हे आचार्य, जप के अधिकृत व्यक्ति, बना दिया । इसलिए हम उनकी महिमा करते हैं "नामाचार्य हरिदास ठाकुर की जय ।" क्योंकि उन्हे आचार्य बना दिया गया, हरे कृष्ण का जप करने के अधिकृत व्यक्ति । फिर, जब भगवान चैतन्य नें सन्यास लिया, हरिदास ठाकुर की इच्छा थी की, "मेरे प्यारे भगवान, अाप नबद्वीप छोड़ रहे हैं तो मेरे जीवन का क्या फायदा है ? या तो आप मुझे ले जाअो या मुझे मर जाने दो ।" तो चैतन्य महाप्रभु नें कहा, "नहीं, तुम क्यों मरोगे ? तुम मेरे साथ आओ ।" तो वे उन्हे जगन्नाथ पुरी ले गए । जगन्नाथ पुरी में, क्योंकि वे खुद को मुसलमान परिवार में जन्मा मानते हैं, वे अंदर नहीं गए । तो चैतन्य महाप्रभु नें उन्हे काशिनााथ मिश्रा के घर में जगह दी और वहाँ वे जप कर रहे थे और चैतन्य महाप्रभु उन्हे प्रसादम भेज रहे थे । उस तरह से वे अपने दिनों का गुज़ारा कर रहे थे । और चैतन्य महाप्रभु दैनिक उनसे मिलने आते थै और एक दिन इस तरह से उनकी मृत्यु हो गई ।