HI/Prabhupada 0412 - कृष्ण चाहते हैं कि इस कृष्ण भावनामृत आंदोलन का प्रसार होना चाहिए

Revision as of 22:08, 15 July 2015 by Rishab (talk | contribs) (Created page with "<!-- BEGIN CATEGORY LIST --> Category:1080 Hindi Pages with Videos Category:Prabhupada 0412 - in all Languages Category:HI-Quotes - 1975 Category:HI-Quotes - Con...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


Invalid source, must be from amazon or causelessmery.com

Conversation with Devotees -- April 12, 1975, Hyderabad

प्रभुपाद: अनाश्रित: कर्म फलम कार्यम कर्म करोति यह स सन्यासी (भ गी ६।१) अनाश्रित: कर ... हर कोई अपनी इन्द्रिय संतुष्टि से कुछ अच्छे परिणाम की उम्मीद करता है । यही अाश्रित कर्म फलम है । उसने अच्छे परिणाम की शरण ले ली है । लेकिन जो इन गतिविधियों के परिणाम की शरण नहीं लेता है यह मेरा कर्तव्य है । कार्यम । कार्यम का मतलब है "यह मेरा कर्तव्य है । कोई फर्क नहीं पड़ता है कि नतीजा क्या यह है । मुझे अपनी पूरी क्षमता से, ईमानदारी से करना चाहिए । तो मैं परिणाम की परवाह नहीं करता । परिणाम कृष्ण के हाथ में है ।" कार्यम:. "यह मेरा कर्तव्य है । मेरे गुरु महाराज ने कहा, तो यह मेरा कर्तव्य है । कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह सफल है या असफल है । यही श्री कृष्ण पर निर्भर करता है । " इस तरह से, कोई अगर वह काम करता है, तो वह एक सन्यासी है । पोशाक नहीं, लेकिन काम करने का रवैया । हाँ, यही सन्यास है । कार्यम : "यह मेरा कर्तव्य है ।" स सन्यासी च योगी च । वह योगी है, प्रथम श्रेणी योगी । जैसे अर्जुन की तरह । अर्जुन आधिकारिक तौर पर, उन्होंने सन्यास नहीं लिया । वह एक गृहस्थ थे, सैनिक थे । लेकिन जब उन्होंने बहुत गंभीरता से लिया, कार्यम - "कृष्ण यह लड़ाई चाहते हैं । कोई बात नहीं कि मुझे अपने रिश्तेदारों को मारना है । मुझे यह करना होगा ।" - यह सन्यास है । उन्होंने सबसे पहले श्री कृष्ण के साथ बहस की "इस तरह से लड़ना अच्छि बात नहीं है," परिवार की हत्या, और यह सब । उन्होंने तर्क दिया । लेकिन भगवद गीता सुनने के बाद , जब वे समझ जाते हैं कि "यह मेरा कर्तव्य है । कृष्ण चाहते हैं कि मैं यह करूँ । " कार्यम । तो एक गृहस्थ बनने के बावजूद, एक सैनिक, वे एक सन्यासी हैं । उन्होंने इसे लिया - कार्यम । कार्यम मतलब है, "यह मेरा कर्तव्य है ।" यही असली सन्यास है । "कृष्ण चाहते हैं कि इस कृष्ण भावनामृत आंदोलन का प्रसार होना चाहिए । तो यह मेरा कार्यम है । यह मेरा कर्तव्य है । और दिशा हैं मेरे आध्यात्मिक गुरु । तो मुझै यह करना होगा । " यह सन्यास है । यह सन्यास है, सन्यास मानसिकता है । लेकिन औपचारिकता है ।यह करना चाहिए ... यह स्वीकार किया जा सकता है ।

भारतीय आदमी: इसका कुछ मनोवैज्ञानिक प्रभाव होता है ।

प्रभुपाद: आह । भारत में विशेष रूप से, लोगों को पसंद है । सन्यासी प्रचार कर सकते हैं । अन्यथा, सन्यास का सूत्र दिया गया है - कार्यम: "लेकिन मेरा यही कर्तव्य है । बस । कृष्ण भावनामृत आंदोलन को प्रोत्साहन देना चाहिए । यही मेरा कर्तव्य है । " वह सन्यासी है । क्योंकि कृष्ण व्यक्तिगत रूप से आते हैं, वह मांग करते हैं, सर्व-धर्मान परित्यज्य माम एकम शरणम व्रज और चैतन्य महाप्रभु, कृष्ण, वे कहते हैं, येइ कृष्ण तत्त्व वेत्थ सेई गुरु हया: "कृष्ण का विज्ञान जो जानता है, वह गुरु है ।" और गुरु का व्यवसाय क्या है? याते देखा, तारे कह कृष्ण उपदेश (चै च मध्य ७।१२८) "तुम से जिससे मिलते हो, तुम सिर्फ कृष्ण की शिक्षा उस पर प्रभावित करने की कोशिश करो ।" सर्व-धर्मान परित्यज्य..... तो इस तरह से, अगर हम बहुत गंभीरता से, इसे लेते हैं "यह मेरा कर्तव्य है" - तो तुम एक सन्यासी हो । बस । स सन्यासी । कृष्ण प्रमाणित करते हैं , स सन्यासी । लोग कृष्ण की शिक्षाओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं । यह भारत का दुर्भाग्य है । वे कृष्ण के कई प्रतियोगियों को ला रहे हैं । क्या कृष्ण ... और "कृष्ण ... रामकृष्ण कृष्ण के समान अच्छे हैं ।" इस धूर्तता नें मार डाला है । उन्होंने सबसे महान धर्म का नुक़सान किया है । बजाय कृष्ण की, वे एक बदमाश, रामकृष्ण को ले अाए हैं ।

भागवत: उनका बड़ा मठ है भुवनेश्वर में । भुवनेश्वर में, उनका बड़ा रामकृष्ण मठ है । विवेकानंद स्कूल, पुस्तकालय, इतनी भूमि, सब कुछ, बहुत व्यवस्थित ।

प्रभुपाद: तो हम ऐसा कर सकते हैं । तुम्हे लोगों को समझाना होगा । उनके साथ प्रतिस्पर्धा करने का कोई सवाल ही नहीं है । लेकिन तुम, तुम कहीं भी अपने खुद के तत्वज्ञान का प्रचार कर सकते हो ।

भारतीय आदमी: उड़ीसा में लोगों के साथ जो हो रहा है ...

प्रभुपाद: एचएम?

भारतीय आदमी: ... उन्हें मनाने की कोशिश: नहीं, यह गलत है और इस तरह से है ।

प्रभुपाद: नहीं, उस रामकृष्ण मिशन का लालच है दरिद्र-नारायण-सेवा और अस्पताल । उनका लालच केवल यही है । उनका कोई कार्यक्रम नहीं है । कोई भी उनके तत्वज्ञान से आकर्षित नहीं है । और क्या तत्वझान है उनके पास? कोई बात नहीं । हमारा उन लोगों के साथ कोई संबंध नहीं हैं ।