HI/Prabhupada 0603 - यह मृदंग घर घर में जाएगा

Revision as of 18:57, 17 September 2020 by Vanibot (talk | contribs) (Vanibot #0019: LinkReviser - Revise links, localize and redirect them to the de facto address)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


Lecture on SB 1.16.8 -- Los Angeles, January 5, 1974

यमराज का काम है यह देखना कि जीव कितना पापी है अौर उसे उस प्रकार का शरीर देना । कर्मणा दैव-नेत्रेण (श्रीमद भागवतम ३.३१.१) । तुम्हारी मृत्यु के बाद तुम्हारा न्याय होगा, हम में से हर एक का । अवश्य, अगर वह गंभीरता से कृष्ण भावनामृत को लेता है, तो पथ स्वचालित है । स्वचालित रूप से तुम वापस परम धाम को वापस जाअोगे । न्याय का कोई सवाल ही नहीं है ।

न्याय अपराधियों के लिए है, जो दुष्ट कृष्ण भावना भावित नहीं हैं । लेकिन अगर तुम कृष्ण भावना भावित होते हो, भले ही तुम यह काम इस जीवन में खत्म नहीं कर सको, अगर तुम विफल भी हुए, फिर भी, तुम्हे मानव शरीर का एक और मौका दिया जाएगा, वहॉ से शुरू करने के लिए जहॉ तुमने समाप्त किया था, उस स्तर से शुरू करना जहाॉ से तुम गिरे । यह है... इसलिए स्वल्पम अपि अस्य धर्मस्य त्रायते महतो भयात ।

अगर तुम कृष्ण भावनामृत को अपनाते हो, इसे बहुत गंभीरता से अमल करने की कोशिश करते हो, मतलब है निति नियमो का पालन करना और हरे कृष्ण का जप करना । बस । पांच चीजें । अवैध मैथुन नहीं, जुआ नहीं, मांस खाना नहीं... हम मैथुन को प्रतिबंधित नहीं करते हैं, लेकिन अवैध मैथुन सबसे बडा पाप है । सबसे बडा पाप । दुर्भाग्य से, वे इतने दुष्ट हैं, एक मैथुन से दूसरा, दूसरे मैथुन से अगला, एक और मैथुन... यही माया का भ्रम है, प्रभाव । लेकिन अगर तुम कृष्ण से जुड़े रहते हो... माम एव ये प्रपद्यन्ते मायाम एताम तरन्ति ते (भ.गी. ७.१४) |

अगर तुम बहुत कसकर कृष्ण के चरण कमलों को पकड़ते हो, तो तुम नीचे नहीं गिरोगे । लेकिन अगर तुम एक तथाकथित ब्रह्मचारी, तथाकथित गृहस्थ, या तथाकथित सन्यासी होने का दिखावा करते हो, तो तुम नीचे गिर जाअोगे । हम यह अनुभव कर रहे हैं । तो तुम्हे नीचे गिरना ही होगा । कृष्ण दोषी को, एक दिखावटी भक्त को, बर्दाश्त नहीं करेंगे । माया बहुत बलवान है । उस पर तुरंत कब्जा: "चलो । तुम यहाँ क्यों अाए ? तुम क्यों इस समाज में हो ? बाहर निकलो ।" यह यमराज का कर्तव्य है । लेकिन अगर तुम कृष्ण भावनामृत में रहते हो, यमराज तुम्हे नहीं छुऍगे । तुम्हारी मौत वहॉ खत्म होती है जहॉ तुम कृष्ण भावनामृत शुरू करते हो । तुम्हारी मौत ख़त्म हो जाती है ।

कोई भी मरने के लिए तैयार नहीं है । यह एक तथ्य है । तुम कह सकते हो, मैं कह सकता हूँ, "नहीं, मैं मौत से नहीं डरता ।" यह एक और धूर्तता है । हर कोई मौत से डरता है, और कोई नहीं मरना चाहता है । यह एक तथ्य है । लकिन अगर तुम इस बात पर गंभीर हो, कि "मैं इस मरने की प्रक्रिया को रोकूँगा," तो यह कृष्ण भावानमृत है । इसलिए यह सलाह दी जाती है, अहो नृलोके पीयेत हरि-लीलामृतम वच: | "हे मानव समाज, तुम्हे यह शरीर मिला है । बस कृष्ण-कथा के अमृत को पीते जाअो ।" यह यहां सलाह दी गई है । विशेष रूप से यह सलाह दी गई है नृलोके, मानव समाज । यह कुत्ता-लोके या बिल्ल-लोके को संबोधित नहीं किया गया है । वे नहीं कर सकते । उनकी कोई क्षमता नहीं है । इसलिए यह कहा गया है: नृ-लोके । नायम देहो देह-भाजाम नृ-लोके । पांचवें स्कंध में एक और श्लोक: नायम देहो देह-भाजाम् नृ-लोके कश्टान कामान अरहते विड-भुजाम ये (श्रीमद भागवतम ५.५.१) |

ये भागवत हैं । कोई तुलना नहीं है । पूरे ब्रह्मांड में श्रीमद-भागवतम की तुलना में कोई साहित्य नहीं है । कोई तुलना नहीं है । कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है । हर शब्द मानव समाज की भलाई के लिए है । हर शब्द, हर एक शब्द । इसलिए हम पुस्तक वितरण पर इतना ज़ोर देते हैं । किसी न किसी तरह से, अगर किताब किसी के हाथ में चला जाता है, तो वह लाभान्वित होगा । कम से कम वह देखेंगा "ओह, उन्होंने इतना कीमत लिया है । मुझे देखना है कि है क्या इसमें ।" अगर वह एक श्लोक पढ़ता है, उसका जीवन सफल हो जाएगा । यदि एक श्लोक, एक शब्द । यह इतनी अच्छी बातें हैं ।

इसलिए हम इतना जोर देते हैं, "पुस्तक वितरण करो, पुस्तक वितरण करो, पुस्तक वितरण करो ।" एक बड़ा मृदंग । हम जप कर रहे हैं, अपने मृदंग को बजा रहे हैं । यह इस कमरे के भीतर या थोड़ा अधिक सुना जाता है । लेकिन यह मृदंग घर घर में जाएगा, देश से देश, समुदाय से समुदाय, यह मृदंग । तो यह सलाह दी गई है नृ-लोके । नृ-लोके का मतलब है मनुष्य शरीर, मानव समाज में । हम त्यागते नहीं हैं कि "यह अमेरिकी समाज है" " या यह भारतीय समाज है" "यह यूरोपीय समाज है..." नहीं, सब मनुष्य । सभी मनुष्य । फर्क नहीं पड़ता है कि वह क्या है । सभी मनुष्य ।

सभ्य लोगों कि क्या बात करें, यहां तक ​​की असभ्य भी, अनार्य । वे भी भागवतम में वर्णित हैं । किरात-हुणान्ध्र-पुलिंद-पुल्कशा अभीर-शूम्भा यावना: खसादय: (श्रीमद भागवतम २.४.१८) | ये नाम हैं । किरात । किरात का मतलब है काले, अफ्रीकि । वे किरात कहे जाते हैं । किरात-हुण आंध्र । हुण, राष्ट्र या समुदाय उत्तरी ध्रुव पर, रूस के ऊपर, जर्मन, वे हुण कहे जाते हैं । बहुत सारे हैं, हम नहीं जानते । खसादय:, मंगोलिया | खसादय: का मतलब है जो पर्याप्त मूंछें और दाढ़ी नहीं उगते, यह मंगोलियाई समूह । किरात-हुणान्ध्र-पुलिंद-पुल्कशा अभीर-शूम्भा यावना: खसादय: | यावन, म्लेछा, यावन, मतलब जो मुसलमान हैं और अन्य । तो वे भी शामिल किए गए हैं । नृ-लोके । क्योंकि यह नृ-लोके है । हर मनुष्य । कृत्रिम रूप से, बाहरी तौर पर, हो सकता हैं यह देश उस देश की तुलना में बेहतर है । यह तथ्य है | आर्य और अनार्य । वर्ग हैं: सभ्य, असभ्य: शिक्षित, अशीक्षित; सुसंस्कृत, असंस्कृत; काले, सफेद, यह और वह । वहाँ हैं... बाहरी तौर पर... लेकिन वह भेद शरीर का है ।