HI/Prabhupada 0760 - यौन जीवन इस आंदोलन में मना नहीं है, लेकिन पाखंड मना है

Revision as of 00:10, 17 August 2015 by Rishab (talk | contribs) (Created page with "<!-- BEGIN CATEGORY LIST --> Category:1080 Hindi Pages with Videos Category:Prabhupada 0760 - in all Languages Category:HI-Quotes - 1976 Category:HI-Quotes - Lec...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


Invalid source, must be from amazon or causelessmery.com

Lecture on SB 6.1.23 -- Honolulu, May 23, 1976

तोह बिना सम्जे कि मनुश्य जीवन का कर्तव्य क्या है, क्युकि वोह पतित है, तोह हमे म्रुत्यु के समय तक अप्ने परिवार और बच्चो के देख्भाल कर्ने मे बिता देना चहिये I नहि I पच्चीस साल तक। एक ब्रह्मचारि यौन जीवन से परहेज करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। यही ब्रह्मचारि, ब्रह्मचर्य है। अगर वो फ़िरभी सक्श्म नहि है तोह वोह ग्रिह्स्त जीवन को स्विकार कर सक्ता है I कोई धोखा, पाखंड नहीं है, जब मै अप्ने आप को ब्रह्मचारि या सन्यासि बुलाता हु , और मैं चुपके से सब बकवास करते करता हु । यह पाखंड है। पाखंड जीवन आध्यात्मिक जीवन में उन्नति नहि देगा। यही उदाहरण श्री चैतन्य महाप्रभु द्वारा दिए गए है। क्या आप जानते हैं उन्के निजी सहयोगी, छोटा हरिदास्, जूनियर हरिदास्। वह बहुत अच्छा गायक था, तो वह चैतन्य महाप्रभु की विधानसभा में गाता था। और एक दिन वह शिखि महिति की बहन से कुछ चावल भीख माँगने के लिए चला गया और वहाँ एक युवा औरत थी, और उस्ने कामुक होके उस्कि ओर देखा। यह कभी कभी स्वाभाविक है। लेकिन चैतन्य महाप्रभु समझते हैं। वे खा रहे थे,सिर्फ़ हुमे सिखाने के लिये , उन्होने कहा, " यह चावल कौन लाया ?" "छोटा हरिदास्।" " तोह उस्से केह दो आज के बाद मुजे कभि नहि देखे ।" बस​ I हर कोई हैरान था: "क्या हुआ?" पता लगाने पे ये बात मालूम पडी कि, उस्ने कमुक होके एक स्त्रि कि ओर देखा था। तो बस ... इत्ने सक्त है कि उन्होने उस्से अप्ने सह्योगिगयो मे से खारिज कर दिया। फिर दूसरे बड़े, बड़े भक्तों ने उनसे अनुरोध, " उस्से गलति हो गयी है, और उसे माफ कर दीजिये। वह आपका दास​ है। " इसलिए चैतन्य महाप्रभु बोले, " ठिक है, फ़िर तुमलोग उस्से वापस ले आओ।" तुम उसके साथ रहो । मै ये जगह छोडके जा रहा हु । मै इस जगह को छोड रहा हु।" उन्होंने कहा, "नहीं, प्रभु, हम अब यह सवाल नहि उठायेनग़े I जब यह छोटा हरिदास को असमभव लगा कि वह फ़िर्से महाप्रभु के विधानसभा मै फ़िर्से नहि जा सक्ता, उस्ने निराशा पायी । फिर वह त्रिवेणी के पास गया और आत्महत्या कर ली। इसलिए चैतन्य महाप्रभु सब कुछ जानता है। फिर, केकुछ दिनो बाद उन्होने कहा, "छोटा हरिदास कहा है?" किस्सि ने कहा," प्रभु आप्ने उस्से अस्विकार कर दिया था । निरशा मै आके उस्ने आत्महत्या कर ली I" ओह अच्छा हुआ ।" देखो कितने सक्त है । "यह अच्छा है।" उन्होंने किसी भी प्रकार् कि सहानुभूति व्यक्त की नहीं: "ओह, मैं इस व्यक्ति को अस्वीकार कर दिया और वह आत्महत्या करलिया? ओह।" नहीं। उन्होंने कहा, "ओह, यह अच्छा है। सब ठीक है।" ने कहा, उन्होंने ऐसा कहा। यह एक बात है। एक और बात: शिवानंद, उनका बहुत ऊंचा भक्त है, वे सभी भक्तो का ख्याल रख्ते थे जो चैतन्य महप्रभु को मिलने आते थे रथ यात्रा के दौरान यात्रा करने के लिए। तो उनकि पत्नी, आई और चैतन्य महाप्रभु को दण्डवत प्रणाम किया और देखा कि वह पत्नी गर्भवती है । तो तुरंत पूछा, "शिवानंद, तुमहारी पत्नी गर्भवती है?" , "हाँ"। "ठीक है, जब वह एक बालक को जन्म देगी, तोह उस्का नाम ऐसे रखना I" अब देखो। एक आदमी, बस वह एक युवक (महिला) के लिए कामुक इच्छा के साथ देखा था; उस्से अस्वीकार कर दिया था। और एक आदमी की पत्नि गर्भवति है, वो उन्हे अच्छा लगा: "सब ठिक है ।" इसलिए सेक्स जीवन इस आंदोलन में मना नहीं है, लेकिन पाखंड मना है। आप पाखंडी हो जाते हैं, तोह फ़िर कोइ रास्ता नहि .... यहि चैतन्य महाप्रभु के शिक्षण है । छोटा हरिदास , ने एक ब्रह्मचारि के रूप में खुद को प्रस्तुत किया है और वह एक जवान औरत को देख रहा था। तब वह समझ गये , "वह एक पाखंडी है। उसे अस्वीकार करो।" और शिवानंद शिवसेना, वह ग्रिहस्त थे I ग्रिहस्तो को बच्छे होना चहिये । क्या वहाँ गलत है? उन्होंने कहा, "हाँ, खाद्य पदार्थों का मेरा अवशेष दी जानी चाहिए।" यह चैतन्य महाप्रभु का आंदोलन है। इसलिए हमारा अनुरोध, पाखंडी मत हो । ब्रह्मचारि, ग्ṛहस्थ​, वानप्रस्थ, सन्न्यस​: चार आश्रमस हैं। आप के लिए उपयुक्त है जो भी आश्रम, आप स्वीकार कर सकते हैं। लेकिन ईमानदारी से। पाखंडी मत बनो। अगर आपको मैथुन चाहिये , तोह ठिक है, शादि करे और सज्जन कि तरह रहे I पाखंडी मत बनो। चैतन्य महाप्रभु का आंदोलन है। उन्हे पखन्ड पसन्द नहि। किस्से भी नहि पसन्द I परन्तु अगर एक व्यक्ति गम्भिर्ता से श्री कृष्ण चेतना आन्दोलन मै लगा हुआ है , उसके लिए यौन जीवन और भौतिक संपन्नता बहुत अच्छा नहीं है। यही कारण है कि चैतन्य महाप्रभु के आन्दोलन कि । परम परम जिगमिषोर भव​... णिष्किञ्चनस्य भजनोन्मुखस्य​, परम परम (CC ंअध्य ११.८)... इसलिए स्वेच्छा से चैतन्य महाप्रभु सन्यास स्वीकार कर लिये । वह बहुत अच्छी तरह से उनके परिवार के जीवन में स्थित थे । जब वे ग्रिहस्त आश्रम मे थे तब उन्होने दो बार शादि कि थि एक पत्नी की मृत्यु हो गई; फिर से शादी कर ली। इसलिए चैतन्य महाप्रभु ने हमें सिखाया है यह ना बने ... जब उन्होने सन्यास लिया तब वे काफ़ि सक्त थे I कोइ भी स्त्रि उन्के पास नहि आ पाति थी I दूरी से। इस चैतन्य महाप्रभु का शिक्षण है।