HI/471021 - अस्का डिस्टिलरी को लिखित पत्र, कलकत्ता

Letter to Aska Distillery (page 1 of 2)
Letter to Aska Distillery (page 2 of 2)


21 अक्तूबर, 1947

डिस्टिलरी के मालिक,
अस्का डिस्टिलरी,
अस्का

प्रिय श्रीमान् ,

हमने बरहामपुर के किसी उपयुक्त स्थान पर अपनी उपरोक्त प्रयोगशाला की शाखा का कारखाना खोलने का निश्चय किया है। हम औषधीय प्रयोग हेतु रेक्टिफॉइड स्पिरिट रखने और उपयोग में लाने के लिए स्थानीय एक्साइज़ प्राधिकारियों की अनुमति लेने की व्यवस्था कर रहे हैं। लेकिन निर्णायक रूप में कुछ भी करने से पहले हम आप से यह जानना चाहेंगे कि क्या आपकी डिस्टिलरी से पर्याप्त मात्रा में रेक्टिफाइड स्पिरिट मिल सकता है।

इस पत्र का धारक हमारा संदेशवाहक है और हम कृतज्ञ होंगे यदि आप उसके माध्यम से हमें इन प्रश्नों के उत्तर दें –

1) क्या आपसे 100 गैलन प्रति माह की दर से रेक्टिफाइड स्पिरिट मिल सकता है।

2) क्या आप पूरे साल भर रेक्टिफाइड स्पिरिट बनाना जारी रखते हैं।

3) आम तौर पर आपके रेक्टिफाइड स्पिरिट की रासायनिक शुद्धता क्या होती है।

श्रद्धापूर्वक आपका,

विमलटोन लैबोरेटरीज़ लि. हेतु

अभय चरण डे

प्रमुख निर्देशक