HI/471021 - अस्का डिस्टिलरी को लिखित पत्र, कलकत्ता
21 अक्तूबर, 1947
डिस्टिलरी के मालिक,
अस्का डिस्टिलरी,
अस्का
प्रिय श्रीमान् ,
हमने बरहामपुर के किसी उपयुक्त स्थान पर अपनी उपरोक्त प्रयोगशाला की शाखा का कारखाना खोलने का निश्चय किया है। हम औषधीय प्रयोग हेतु रेक्टिफॉइड स्पिरिट रखने और उपयोग में लाने के लिए स्थानीय एक्साइज़ प्राधिकारियों की अनुमति लेने की व्यवस्था कर रहे हैं। लेकिन निर्णायक रूप में कुछ भी करने से पहले हम आप से यह जानना चाहेंगे कि क्या आपकी डिस्टिलरी से पर्याप्त मात्रा में रेक्टिफाइड स्पिरिट मिल सकता है।
इस पत्र का धारक हमारा संदेशवाहक है और हम कृतज्ञ होंगे यदि आप उसके माध्यम से हमें इन प्रश्नों के उत्तर दें –
1) क्या आपसे 100 गैलन प्रति माह की दर से रेक्टिफाइड स्पिरिट मिल सकता है।
2) क्या आप पूरे साल भर रेक्टिफाइड स्पिरिट बनाना जारी रखते हैं।
3) आम तौर पर आपके रेक्टिफाइड स्पिरिट की रासायनिक शुद्धता क्या होती है।
श्रद्धापूर्वक आपका,
विमलटोन लैबोरेटरीज़ लि. हेतु
अभय चरण डे
प्रमुख निर्देशक
- HI/1947 से 1964 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - भारत से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - भारत, कलकत्ता से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - भारत
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - भारत, कलकत्ता
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - विविध को
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - मूल पृष्ठों के स्कैन सहित
- HI/1947 से 1964 - श्रील प्रभुपाद के पत्र - मूल पृष्ठों के स्कैन सहित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ