HI/550916 - गोविन्द महाराज को लिखित पत्र, दिल्ली

गोविन्द महाराज को पत्र (पृष्ठ १ से २ (पृष्ठ २ अनुपस्थित))


सितंबर १६, १९५५

परम पावन श्रीपाद भक्ति सुंदर गोविंद महाराज
श्री चैतन्य सारस्वत मठ
कोलेरगंज
डाक घर नवद्वीप,
जिला नदिया (पश्चिम बंगाल)

मेरे प्रिय श्रीपाद गोविन्द महाराज,

आज सुबह मुझे आपके “गौड़ीय दर्शन” की दो प्रतियाँ मिलीं और इसकी उपस्थिति देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। जब मैं मथुरा में था तब मैंने श्रीपाद केशव महाराज से सुना और साथ ही मैंने श्रीपाद गोस्वामी महाराज से यह भी सुना कि परम पूज्य श्रीपाद श्रीधर महाराजा “गौड़ीय दर्शन” प्रकाशित करने जा रहे हैं और आज यह वास्तव में मेरे हाथ में है। मैं आपको अपनी बधाई देता हूं। क्योंकि मुझे पता है कि अगर कुछ किया गया है तो यह आपकी शक्ति के कारण है। मैं अब समझ सकता हूं कि श्रीपाद श्रीधर महाराज ने आप पर अपनी सारी कृपा क्यों बरसाई। भविष्य के कार्य के लिए उन्होंने आप में कुछ प्रसुप्त शक्ति को सही पाया और हम देख सकते हैं कि यह अब उचित रीति से फलवान हो रही है।

मैंने आपके लेख को बहुत रुचि के साथ पढ़ा है, विशेष रूप से वह लेख जिसे “चलार पाठे” नाम दिया गया है। यह न केवल बहुत मनोरंजक है, बल्कि शिक्षाप्रद भी है। साधारण शुष्क दार्शनिक तर्क अब लोगों को सामान्य रूप से आकर्षित नहीं करते। वे ऐसे लेखों को पढ़ना पसंद करेंगे जो आपके द्वारा लिखे गए हैं। इस लेख से मैं यह पता लगा सकता हूं कि आपके पास वास्तव में कुछ अंश हैं और समय के साथ आप पत्रकारिता की कला में एक महान पारलौकिक हास्य-रस के लेखक बन सकते हैं। आप पर अपने दिव्य गुरु की पूर्ण दया है और आप अपने भविष्य में उन्नति के लिए उनके आशीर्वाद पर निर्भर रह सकते हैं। मैं ईमानदारी से आप सभी की सफलता की कामना करता हूं- निस्संदेह अब आप वर्णाश्रम धर्म के सर्वोच्च क्रम में हैं, लेकिन हम यह नहीं भूल सकते कि आप हमारे स्नेही पुत्रों की श्रेणी में हैं। हम आपके लिए इस तरह के सभी पुत्रानुरूप प्रेम को नहीं भूल सकते हैं और जब हम देखते हैं कि आप सभी मामलों में उन्नति कर रहे हैं तो यह हमारे दिल को खुशी देती है। मैंने अभी श्रीपाद गोस्वामी महाराजा को एक पत्र लिखा है और उस पत्र में निम्न कथन दिए हैं। शब्द इस प्रकार हैं: -

“इस दिन हमें श्रीपाद श्रीधर महाराज के नवद्वीप के मठ से “गौड़ीय दर्शन” की दो प्रतियाँ मिली हैं। शुरुआत बहुत अच्छी है और मैंने श्रीधर महाराज के प्रयास की काफी सराहना की है, भले ही बहुत देर हो चुकी हो। कभी न होने से तो देर में होना भला। युवा गोविंद महाराज के व्यक्ति में उन्हें बहुत अच्छे सहायक मिला है और मुझे लगता है कि यह एक अच्छा प्रयास है।” वसीता पर आपकी कविता भी अच्छी है। ये सभी बताते हैं कि आपकी चाल अच्छी है और भगवान आपकी अधिक से अधिक मदद करें। गौड़ीय दर्शन पर श्रीपाद श्रीधरा महाराजा का लेख दार्शनिक है और यदि वे चाहें तो इसे मैं स्वयं अंग्रेजी में अनुवादित करके श्री सज्जनतोषनी पत्रिका में प्रकाशित कर सकता हूं। मैं समझता हूं कि श्रीपाद अब तीर्थयात्रा पर निकले हैं और जब वे वापस आएँगे या उससे पहले, अपनी सुविधानुसार आप मुझे उनकी राय बता सकते हैं।

आशा है कि आप अच्छे हैं। वृंदाबन मेरे साथ रहना चाहता था और इसलिए वह कुछ दिन पहले ही कलकत्ता से यहाँ आया है। मधुसूदन महाराज कहाँ हैं? कृपया मेरा दण्डवत प्रणाम सभी वैष्णवों तक पहुंचा दें। आप सभी को मेरा सम्मान।

स्नेह से आपका,

ए. सी. भक्तिवेदांत