HI/620601 - श्री पुरी को लिखित पत्र, वृंदावन
०१ जून, १९६२
प्रिय श्री पुरी,
कल शाम मैं एक उड़ान यात्रा के लिए वृंदावन आया हूं और मंगलवार ५/६/६२ की सुबह जेल बैठक में भाग लेने के लिए ४/६/६२ को दिल्ली लौटूंगा। मुझे यह देखकर खुशी हुई कि मेरे गुरुवार के व्याख्यान से युवा अपराधियों के मन में कुछ बदलाव आए हैं। यदि व्याख्यान जारी रहे तो मुझे यकीन है कि इन अपराधियों को संत चरित्र में बदल दिया जाएगा। मेरे द्वारा अपनाया गया साधन आध्यात्मिक है और यह किसी भी भौतिक साधन की तुलना में जल्दी काम करता है। यदि आप मुझे जेल के सभी सदस्यों से बात करने का मौका देते हैं, तो मेरे लिए उन्हें आदर्श पात्र में बदलना संभव है।
मंगलवार को मेरे अगले व्याख्यान में ५/६/६२ की सुबह, मैं आपसे अनुरोध करुंगा कि आप भी उपस्थित रहें और व्यक्तिगत रूप से देखें कि दिव्य दवा उन पर किस तरह कार्य कर रही है। मैं सिर्फ आध्यात्मिक पद्धति को किसी अन्य भौतिक उपचार के अधिकाधिक प्रभाव की तरह व्यावहारिक बनाने की कोशिश कर रहा हूं ।
[पृष्ठ अनुपस्थित]
- HI/1947 से 1964 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - भारत से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - भारत, वृंदावन से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - भारत
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - भारत, वृंदावन
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - विविध को
- HI/श्रीला प्रभुपाद के पत्र - मूल लिखावट के स्कैन सहित
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - जिनके पृष्ठ या पाठ गायब हैं
- HI/1947 से 1964 - श्रील प्रभुपाद के पत्र - मूल पृष्ठों के स्कैन सहित
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ