HI/671007 - मुकुंद को लिखित पत्र, दिल्ली
(Redirected from HI/6701007 - मुकुंद को लिखित पत्र, दिल्ली)
ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
सी/ओ मदन दत्ता
७६, दुर्गाचरण डॉक्टर गली
कलकत्ता-१४ दिनांकित/७ अक्टूबर, १९६७
मेरी प्रिय मुकुंद, कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। आपका पत्र दिनांक ३० सितंबर १९६७ विधिवत हाथ में है। मैं समझता हूं कि आप सभी मेरे बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं। भगवान कृष्ण की कृपा से मैं अब ९०% स्वस्थ हूं, हालांकि बुनियादी कठिनाई ज्यों का त्यों है कि मैं बहुत लंबी दूरी तक नहीं चल सकता हूं। जबकि मेरे आसन पर बैठे मैं कुछ भी असामान्य महसूस नहीं करता; यहां तक कि आजकल मैं पत्र टंकित करता हूं। मैं अमेरिका में जितना प्रसाद पा रहा था, उससे भी ज्यादा खा रहा हूं। कुल मिलाकर मैं अब आपके देश वापस जाने के लिए दुरूस्त हूं।
मुझे लगता है कि मैं कई बार आपसे अपने स्थायी वीजा या आव्रजन वीजा की व्यवस्था के लिए कहा है। यह मुझे आपके देश में व्यवस्थित करेगा, और मैं स्वतंत्र रूप से स्थानांतरित कर सकता हूं। जब मैं अमेरिका में था तो आपने कहा था कि मेरे प्रमाण पत्र संस्था के मंत्री होने के आधार पर मुझे स्थायी वीजा देने के लिए पर्याप्त हैं। क्यों नहीं इस के लिए प्रयास करें, और मुझे एक स्थायी वीजा प्रदान कराएं। मैं रामानुज और अच्युतानंद (९/१०/६७) के साथ कलकत्ता के लिए रवाना हो रहा हूं [हस्तलिखित] जो मुझे लगता है कि पहले से ही अपने तंबुरा आदि के बारे में आप को लिखा है। हवाई डाक द्वारा दिल्ली से तंबुरा काफी महंगा है। जब मैं ९ अक्टूबर १९६७ को कलकत्ता जाऊंगा, तो मैं व्यक्तिगत रूप से तंबुरा, हारमोनियम, आदि के लिए प्रयास करूंगा, और द्वारकिन एंड संस के साथ शर्तों को निश्चित करूंगा। कलकत्ता में मेरा पता ऊपर बताया गया है।
स्वरधर यन्त्र जो आपने मुझे स्टिनसन बीच पर दिया था, वो खो गया है। जब मैं अकेला सो रहा था, यह मेरे कमरे से किसी के द्वारा चुरा लिया गया है,। मैं कुछ पुलिस कार्रवाई कर सकता हूं, लेकिन मैं खुद को इस तरह से फंसाना नहीं चाहता क्योंकि मैं कलकत्ता जा रहा हूं। क्या मुझे हवई डाक द्वारा मेरे कलकत्ता पते पर एक और भेजना संभव है यदि यह बहुत महंगा है तो न भेजें। लेकिन ऐसे सुवाह्य स्वरधर यन्त्र भारत में उपलब्ध नहीं हैं। आपके करताल का क्या हुआ। अब जब मैं कलकत्ता जा रहा हूं, मैं व्यक्तिगत रूप से सभी प्रकार की आपूर्ति [हस्तलिखित] की कोशिश करूंगा। कृपया मुझे उन सभी वस्तुओं के बारे में विस्तार से बताएं जिनकी आपको नियमित लेन-देन करने के लिए भारत से आवश्यकता हो सकती है, जिसके लिए आपने पहले ही साझेदारी प्रतिष्ठान शुरू कर दिया है।
एस.एस. बृजबासी एंड संस से जो तस्वीरें आपको मिली हैं, वे न्यू यॉर्क केंद्र की हैं। उन्होंने ऑर्डर भेजा था, और लागत के लिए $१२५.०० का भुगतान किया था। यदि आप तस्वीरें रखना चाहते हैं, तो आपके द्वारा स्थापित केंद्र को मुझे $१२५.०० भेजना होगा ताकि मैं न्यू यॉर्क के लिए एक और खेप भेजने की व्यवस्था कर सकूं।
श्रीमान मुकुंद दास अधिकारी
अंतराष्ट्रीय कृष्ण
भावनामृत संघ
५१८ फ्रेडेरिक गली, सैन फ्रांसिस्को
कैलिफ़ोर्निया ९४११७ यू.एस.ए.
ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
सी/ओ मदन दत्ता
७६, दुर्गाचरण डॉक्टर गली,
कलकत्ता-१४
भारत
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1967-10 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - भारत से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - भारत, दिल्ली से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - भारत
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - भारत, दिल्ली
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - मुकुंद को
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र - मूल पृष्ठों के स्कैन सहित
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ