HI/670105 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद न्यूयार्क में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी

"भज गोविन्दं भज गोविन्दं

भज गोविन्दं मूढ-मते
प्राप्ते सन्निहिते काले
न हि न हि रक्षति दुकृण कारणे
(शंकराचार्य)

उन्होंने सलाह दी, "तुम सब मूर्ख, तुम दार्शनिक अटकलें, व्याकरणिक अर्थ और गूढ़ता के बारे में बात कर रहे हो। ओह, ये सब बकवास हैं। आप ऐसा करने से खुद को नहीं बचा सकते। जब मृत्यु होगी, गोविंद आपको बचा सकते हैं। केवल गोविंद ही आप को नीचे गिरने से बचा सकते हैं। तो भज गोविन्दं भज गोविन्दं भज गोविन्दं मूढ-मते।"

670105 - प्रवचन चै.च. मध्य २१.४९-६० - न्यूयार्क