HI/670224 - सत्स्वरूप को लिखित पत्र, सैन फ्रांसिस्को
अंतराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ
२६ पंथ, न्यूयॉर्क, एन.वाई. १०००३
टेलीफोन: ६७४-७४२८
शाखा: ५१८ फ्रेडरिक गली,
सैन फ्रांसिसको,कैलीफ़ोर्निया,
फरवरी २४, १९६७
आचार्य :स्वामी ए.सी. भक्तिवेदांत
समिति:
लैरी बोगार्ट
जेम्स एस. ग्रीन
कार्ल एयरगन्स
राफेल बालसम
रॉबर्ट लेफ्कोविट्ज़
रेमंड मराइस
माइकल ग्रांट
हार्वे कोहेन
मेरे प्रिय सत्स्वरूप,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। आज मैंने आपको "नारद भक्ति सूत्र" पहला अंश भेजा है। कृपया मुझे बताएं कि आपको यह कैसे पसंद है या अगर इसे समझने में कोई कठिनाई है। आप से सुनने पर मैं अगला अंश लूंगा। यहां न कोई टंकण मशीन (टाइपराइटर) है और न ही कोई टंकक, नील यहाँ नहीं आया है। मैं नहीं जानता वो कहां है। इसलिए आपको कैसेट टंकण करना होगा और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हावर्ड कैसेटो पर काम करना नहीं चाहता है। आज मुझे कैलिफ़ोर्निया में कहीं से नील का एक पत्र मिला है लेकिन उसका कोई पता नहीं है।
आपका नित्य शुभचिंतक,
ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1967-02 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका, सैंन फ्रांसिस्को से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - सत्स्वरूप को
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र - मूल पृष्ठों के स्कैन सहित
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ