HI/670715 - श्रीपाद नारायण महाराज को लिखित पत्र, स्टिंसन समुद्र तट
१५ जुलाई, १९६७
“श्री श्री गुरु गौरांगो जयतः”
ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
बोदेस पारडीसीओ
श्री श्री वैष्णव चरण दंडवत पूर्वकीयम्
वैष्णवों के कमल चरणों में दंडवत करके फिर मैं लिख रहा हूँ।
श्रीपाद नारायण महाराज,
अगर कृष्ण की इच्छा है तो मैं अगले सप्ताह दिल्ली या कलकत्ता पहुंच जाऊंगा, इसलिए आपको कोई पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। अगर विनोद कुमार को अपना पासपोर्ट प्राप्त हो जाता है, तो उन्हें मेरे पत्र का इंतजार करना चाहिए। मेरे साथ एक ही शिष्य आएगा। एक टिकट की कीमत ५००००/- रुपये (पचास हजार रुपये) है, इसलिए मैं अब थोड़ा चिंतित हूं। अभी के लिए आपके पास जो भी रुपये बचे हैं, उसे खर्च न करें। मेरे पत्र की प्रतीक्षा करें।
वसंवद
(कृतज्ञतापूर्वक),
श्री भक्तिवेदांत स्वामी
© गौड़ीय वेदांत प्रकाशन सीसी-बीवाई-एनडी
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1967-07 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका, सैंन फ्रांसिस्को से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका, सैंन फ्रांसिस्को
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - गुरु-परिवार के सदस्यों को
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र जिन्हें स्कैन की आवश्यकता है
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ