HI/670722 - दयानन्द को लिखित पत्र, न्यू यॉर्क
(Redirected from HI/670721 - दयानन्द को लिखित पत्र, न्यू यॉर्क)
अंतराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ
२६ पंथ, न्यूयॉर्क, एन.वाई. १०००३
टेलीफोन: ६७४-७४२८
आचार्य :स्वामी ए.सी. भक्तिवेदांत
समिति:
लैरी बोगार्ट
जेम्स एस. ग्रीन
कार्ल एयरगन्स
राफेल बालसम
रॉबर्ट लेफ्कोविट्ज़
रेमंड मराइस
माइकल ग्रांट
हार्वे कोहेन
२२ जुलाई, १९६७
मेरे प्रिय दयानन्द,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मैं अपनी सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र पढ़कर बहुत खुश हूं, और मैं समझ सकता हूं कि आप कृष्ण चेतना में अच्छी प्रगति कर रहे हैं। कृष्ण आपको अधिक से अधिक आशीर्वाद दें, ताकि कृष्ण भावनामृत का प्रचार करने की आपकी महत्वाकांक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। आप और आपकी पत्नी नंदरानी दोनों ही बहुत बुद्धिमान हैं, और मुझे कई बार उसकी चिट्ठियां मिल चुकी हैं, और वह बहुत अच्छी तरक्की भी कर रही है। यह भगवान श्रीकृष्ण की कृपा है कि उन्होंने मुझे इतनी दुर्लभ आत्माओं के संपर्क में रखा है जो कृष्ण भावनामृत को पूरी गंभीरता से ले रही हैं, और मुझे विश्वास है कि भविष्य में मेरे सभी छात्र-छात्राएं पश्चिमी देशों में इस कृष्ण भावनामृत का अधिक सफलतापूर्वक प्रचार करेंगे।
मेरे उदासीन स्वास्थ्य के कारण, इस समय के लिए मैं भारत जा रहा हूं; और अगर मैं वापस नहीं आ सका, मैं वहां एक अमेरिकी निवास के लिए काम करूँगा, ताकि आप सभी दिव्य आत्माएं यहाँ सीखने के लिए, और इस पंथ के द्वारा मानव समाज के कल्याण के लिए मज़बूत बन सकें।
आपकी सराहना के लिए मैं आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1967-07 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका, न्यू यॉर्क से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका, न्यू यॉर्क
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - दयानन्द को
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र - मूल पृष्ठों के स्कैन सहित
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ