HI/670827 - जिससे भी संबंधित हो को लिखित पत्र, वृंदावन
अगस्त २८, १९६७
श्री राधा दामोदर
मंदिर, सेवा कुंज,
वृंदावन
श्री राधा कृष्ण मंदिर,
२४३९. छिपी वाडा कलां,
डाक बॉक्स क्रमांक १८४६,
दिल्ली-६।
इसके द्वारा ज्ञात किया जाए कि कीर्त्तनानन्द ब्रह्मचारी (कीथ गॉर्डन हैम) को मेरे द्वारा संन्यास दीक्षा दी गई, गौड़ीय सम्प्रदाय में, त्रिदंडी स्वामी कीर्त्तनानन्द के रूप में, इस अक्टूबर के २८वें दिन, वृंदावन में, भारत।
(हस्ताक्षरित)
परम पूज्य ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
प्रमाणितकर्ता और सहयोग द्वारा:
परम पूज्य बी.एस. याचक
[ध्यान: अस्पष्ट हस्तलिपि यहां]
Categories:
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - जिन्हें स्कैन की आवश्यकता है
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1967-08 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - भारत से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - भारत, वृंदावन से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - भारत
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - भारत, वृंदावन
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - विविध को
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ