HI/670923 - हिमावती को लिखित पत्र, दिल्ली
९/२३/६७
बोस्टन से प्राप्त पत्र की प्रति
मेरे प्रिय हिमावती,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मैं आपके पत्र की प्राप्ति में हूं। कृपया अपने गर्भावस्था के समय में दृढ़ रहने की कोशिश करें और कृष्ण की कृपा होगी। आपका पहला बच्चा अमेरिका में एक कृष्ण भावनामृत परिवार में पैदा होगा, तो हम उसके लिए बहुत सावधान रहना चाहिए, जबकि वह गर्भ में है। श्रीमद भागवतम में गर्भ में पल रहे बच्चे के वातावरण को नारद मुनि ने बहुत ही भयानक स्थान बताया है और नौ महीने बाद जब बच्चे ने अपने शरीर और चेतना को कुछ हद तक विकसित किया है तो फंसी हुई आत्मा मुझे स्वतंत्र रूप से स्थापित करने के लिए भगवान कृष्ण से भीख मांगती है और वादा करती है कि इस जीवन में वह भक्त होगा। उस समय बच्चे को पैदा होने की अनुमति होती है लेकिन दुर्भाग्य से कलि युग के दौरान जैसे ही बच्चा गर्भ से बाहर आता है वह ९०% मामलों में होता है उसे कृष्ण चेतना को आगे बढ़ाने की कोई सुविधा नहीं दी जाती है। हालांकि आपके मामले में कृष्ण ने इस आत्मा को बड़ी दया दिखाई है। भागवतम का यह भी कहना है कि जब तक वह बच्चे को मौत के चक्र से न छुड़ा सके तब तक किसी को माता-पिता नहीं बनना चाहिए। इसलिए इस बच्चे को कृष्ण भावनामृत बनाना आपका कर्तव्य है ताकि उसे दोबारा जन्म न लेना पड़े। वर्तमान के लिए मेरी सलाह यह है कि गर्भावस्था के अपने समय के दौरान आपको बहुत सरल खाद्य पदार्थ खाने चाहिए, गर्म या मसालेदार खाद्य पदार्थ नहीं लेना चाहिए और यौन संबंधों को भी मना किया जाता है। हंसदूत और खुद को सभी आशीर्वाद हैं।
ए.सी. भक्तिवेदांत
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1967-09 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - भारत से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - भारत, दिल्ली से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - भारत
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - भारत, दिल्ली
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - हिमावती दासी को
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र - मूल पृष्ठों के स्कैन सहित
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ