HI/671008b - सुबल को लिखित पत्र, दिल्ली
१०/८/६७ [हस्तलिखित]
मेरी प्रिय सुबल,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हो रही है, कि कृष्ण भावनामृत के प्रचार के लिए आपकी सेवा भावना उत्तरोत्तर बढ़ रही है। कृष्ण भावनामृत इतनी अच्छी चीज है, कि जितना अधिक आप कारण के लिए काम करते हैं, उतना ही आप उद्देश्य को पूरा करने के लिए उत्साहित होते हैं। आपकी पत्नी हमेशा आपकी सहायता कर रही है, तो अनावश्यक और अप्रिय बात कहकर उसे दुखी क्यों करें? यदि आप वानप्रस्थ स्वीकार भी करते हैं, तो पत्नी को संग में रखने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। केवल संन्यासी का स्त्री से कोई संबंध नहीं हो सकता। ब्रह्मचारी के समान। मेरी राय में, आपकी पत्नी और आप मेरे मिशन को अच्छी तरह से अंजाम दे रहे हैं, और कृपया मेरे निर्देशों का पालन करने का प्रयास करें और आप कभी दुखी नहीं होंगे।
अगर आपको लगता है कि मैं दिसंबर के पहले सप्ताह तक टेलीविजन पर आ सकता हूं, तो आप इसकी व्यवस्था कर सकते हैं, क्योंकि मुझे नवंबर के मध्य तक आपके देश में होना चाहिए। आशा है कि आप अच्छे हैं।
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1967-10 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - भारत से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - भारत, दिल्ली से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - भारत
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - भारत, दिल्ली
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - सुबल को
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र - मूल पृष्ठों के स्कैन सहित
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ