HI/680408 - प्रद्युम्न को लिखित पत्र, सैन फ्रांसिस्को
त्रिदंडी गोस्वामी
एसी भक्तिवेदांत स्वामी
आचार्य: इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस
शिविर: इस्कॉन राधा कृष्ण मंदिर
518 फ्रेडरिक स्ट्रीट
सैन फ्रांसिस्को। कैल। ९४११७
दिनांक ..अप्रैल..8,......................1968..
मेरे प्रिय प्रद्युम्न,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मुझे आपका २ अप्रैल, १९६८ का पत्र प्राप्त हुआ है और मुझे आशा है कि इस समय तक डॉक्टर ने आपकी जांच कर ली होगी। मुझे यह जानकर खुशी होगी कि आप कैसे प्रगति कर रहे हैं, और मुझे चिंता है कि आप अभी भी दर्द महसूस कर रहे हैं। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि उचित देखभाल की जा रही है, और आप कोई सीढ़ियां नहीं जा रहे हैं, यह बहुत अच्छा है। संस्कृत सीखने का आपका प्रयास बहुत उत्साहजनक है। हम चाहते हैं कि हमारे समाज में कोई व्यक्ति संस्कृत पढ़ने के लिए पर्याप्त रूप से जानता हो, एक महान विद्वान न हो, बल्कि आवश्यकतानुसार पर्याप्त हो।
अभी तक अस्पताल का बिल, कृष्ण आपको चुकाने में मदद करेंगे। इसलिए इसे लेकर ज्यादा चिंता न करें। कृपया मुझे अपनी प्रगति से अवगत कराते रहें।
पी.एस. क्या आपने मेरे द्वारा पहले दी गई सलाह के अनुसार भागवतम लिप्यंतरण की एक प्रति भारत को भेजी थी? [हस्तलिखित]
- HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1968-04 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका, सैंन फ्रांसिस्को से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका, सैंन फ्रांसिस्को
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - प्रद्युम्न को
- HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के पत्र - मूल पृष्ठों के स्कैन सहित