HI/680510b प्रवचन - श्रील प्रभुपाद बॉस्टन में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी |
पूरी दुनिया, या ज्यादातर लोग, अज्ञानता में मँडरा रहे हैं, और व्यक्ति नहीं जानता कि वह आत्मा है और वह एक शरीर से दूसरे शरीर में संचार कर रहा है । व्यक्ति मरना नहीं चाहता, लेकिन मृत्यु, क्रूर मृत्यु, उस पर लागू की जाती है । इन समस्याओं पर वे बहुत गंभीरता से विचार नहीं करते हैं, और वे पशु जीवन के सिद्धांतों पर बहुत खुश हैं । पशु जीवन चार मुख्य चीजों पर आधारित है: खाना, सोना, संभोग और बचाव । |
680510 - बॉस्टन कॉलेज में प्रवचन - बॉस्टन |