HI/680612 - सुबाला को लिखित पत्र, मॉन्ट्रियल
12 जून, 1968
मेरे प्रिय सुबाला,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मुझे 10 जून, 1968 का आपका पत्र प्राप्त हुआ है, तथा मैंने उसमें लिखी बातों को ध्यान से पढ़ा है। हाँ, आप मंदिर में बैंड बजा सकते हैं, क्योंकि आपको वहाँ काम करने के लिए धन की बहुत आवश्यकता है। जब हमें कृष्ण के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए धन की आवश्यकता होती है, तो हम जो भी साधन उपलब्ध हो, उसका सहारा ले सकते हैं। बशर्ते कि यह हमेशा कृष्ण के लिए हो, व्यक्तिगत इन्द्रिय तृप्ति के लिए नहीं। इसलिए आप इस तरह से कुछ धन प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं।
आप वहाँ 27 जून को रथयात्रा महोत्सव मना सकते हैं। आशा है कि आप स्वस्थ होंगे।
आपका सदैव शुभचिंतक,
एसीबी
Categories:
- HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1968-08 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - कनाडा से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - कनाडा, मॉन्ट्रियल से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - कनाडा
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - सुबाला को
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - कनाडा, मॉन्ट्रियल
- HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के पत्र जिन्हें स्कैन की आवश्यकता है
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ