तो कृष्ण की सेवा करने से, कोई भी परास्त नहीं होता है । यह मेरा व्यावहारिक अनुभव है । कोई भी नहीं । तो मैं अपने व्यक्तिगत अनुभव के इस उदाहरण को दे रहा हूं क्योंकि... बस यह समझने की कोशिश करो कि अपना घर छोड़ने से पहले मैं सोच रहा था कि "मैं बड़ी मुश्किल में पड़ सकता हूँ ।" खासकर जब मैंने १९६५ में आपके देश के लिए अपना घर छोड़ा, अकेले, सरकार मुझे कोई धन नहीं ले जाने दे रही थी । मेरे पास केवल कुछ किताबें और चालीस रुपये थे, भारतीय चालीस रुपये । तो मैं न्यूयॉर्क में ऐसी स्थिति में आया था, लेकिन मेरे आध्यात्मिक गुरु भक्तिसिद्धान्त सरस्वती गोस्वामी महाराज की कृपा से, और कृष्ण की कृपा से, कृष्ण और आध्यात्मिक गुरु की संयुक्त कृपा से सब कुछ होता है ।
|