HI/680823 - श्रीपाद बॉन महाराज को लिखित पत्र, मॉन्ट्रियल
23 अगस्त, 1968
वृन्दावन, भारत
मेरे प्रिय श्रीपाद बॉन महाराज,
कृपया मेरी विनम्र दंडवत स्वीकार करें। मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि मेरे कई अमेरिकी शिष्य कृष्ण भावनामृत के दर्शन में गंभीरता से रुचि लेने लगे हैं। वे गोस्वामी और विशेष रूप से जीव गोस्वामी द्वारा अपने छह सन्दर्भों में बताए गए कृष्ण दर्शन का अध्ययन करने के लिए वृन्दावन आना चाहते हैं। उनमें से कुछ यू.एस.ए. और कनाडा के विश्वविद्यालय के स्नातक के छात्र हैं। मैं यह पूछना चाहता हूँ कि यदि वे इस तरह के अध्ययन के लिए भारत आते हैं तो आप उन्हें क्या सुविधाएँ प्रदान कर सकते हैं। मैं आपको यह भी बताना चाहता हूँ कि मेरे शिष्य अमेरिका के समृद्ध समुदाय से नहीं हैं। उनमें से अधिकांश मेरे समाज में पूर्णकालिक कार्यकर्ता हैं। लेकिन उन्होंने भगवान चैतन्य की अनुशंसित प्रक्रिया द्वारा ईमानदारी से कृष्ण भावनामृत विकसित की है। आपको यह जानकर खुशी होगी कि वे अपनी कृष्ण भावनामृत गतिविधियों द्वारा भारत के राजदूत और न्यूयॉर्क में महावाणिज्यदूत का ध्यान आकर्षित करने में सक्षम हैं। मुझे आशा है कि आप कृष्ण भावनामृत दर्शन की उनकी खोज में आगे बढ़ने के लिए सहयोग करेंगे।
सादर,
- HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1968-08 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - कनाडा से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - कनाडा, मॉन्ट्रियल से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - कनाडा
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - कनाडा, मॉन्ट्रियल
- HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के पत्र जिन्हें स्कैन की आवश्यकता है
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ