HI/680914- गुरुदास को लिखित पत्र, सैन फ्रांसिस्को
14 सितंबर, 1968
मेरे प्रिय गुरुदास,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मुझे आपका दिनांक 3 सितंबर, 1968 का पत्र प्राप्त हुआ था, और अब मुझे मुकुंदा का पत्र मिला है, और मुझे यह जानकर खुशी हुई कि अब आप सभी छह लोग एक साथ हैं। इसलिए कृपया मंदिर को जल्द से जल्द शुरू करने का प्रयास करें और मुझे अपनी सेवा के लिए बुलाएँ। यमुना के साथ-साथ मालती और उसके पति और छोटे बच्चे को भी मेरा आशीर्वाद दें। मैंने श्यामसुंदर को एक अखबार की कतरन भेजी है; वह बहुत अच्छा लेख है, यदि आप इसे फोटोस्टेट करवा लें, तो आप इसका उपयोग प्रचार कार्य के लिए कर सकते हैं। आशा है कि यह आपको अच्छे स्वास्थ्य में मिलेगा।
आपके सदैव शुभचिंतक,
ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
Categories:
- HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1968-09 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका, सैंन फ्रांसिस्को से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका, सैंन फ्रांसिस्को
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - गुरुदास को
- HI/1968 - श्रील प्रभुपाद के पत्र - मूल पृष्ठों के स्कैन सहित