HI/690118 - जदुरानी को लिखित पत्र, लॉस एंजिलस
जनवरी १८,१९६९
मेरी प्रिय जदुरानी,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मैं ११ जनवरी, १९६९ के आपके पत्र की यथोचित प्राप्ति में हूँ, और मैंने विषय नोट कर ली है। वसुदेव द्वारा बच्चों का आदान-प्रदान करने की तस्वीर सही नहीं है, क्योंकि नंद महाराजा इस दृश्य में नहीं होने चाहिए। वसुदेव ने चुपचाप सो रहे यशोदा के साथ बच्चों का आदान-प्रदान किया, और न तो यशोदा को और न तो नंद महाराजा को इसके बारे में लंबे समय तक पता था। यशोदा ने अभी-अभी अपनी बच्ची को जन्म दिया था, और इस जन्म के ठीक बाद वह सो गई थी, उसे यह भी नहीं पता था कि जिस बच्चे को उसने जन्म दिया था वह लड़की थी। तो कृपया इस त्रुटि को किसी तरह ठीक करें। इस बीच में अन्य चित्रों का इंतजार कर रहा हूं जो मुझे लॉस एंजिलस में भेज रहे हैं। आशा है कि यह आपको बहुत अच्छे स्वास्थ्य में मिले।
आपका नित्य शुभचिंतक,
ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1969-01 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका, लॉस एंजिलस से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका, लॉस एंजिलस
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - जदुरानी दासी को
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के पत्र - मूल पृष्ठों के स्कैन सहित