HI/690118 - वैकुंठनाथ को लिखित पत्र, लॉस एंजिलस
जनवरी १८,१९६९
मेरे प्रिय वैकुंठनाथ,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मैं ११ जनवरी, १९६९ के आपके पत्र की प्राप्ति की सूचना देता हूं, और इसके लिए मैं आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। यह बहुत उत्साहजनक था। जिस क्षण मुझे आपका पत्र मिला, एक और पत्र जय गोविंद का था, और मुझे इस पत्र से बहुत धक्का लगा था। लेकिन उसी समय, जब मैंने आपके पत्र को पढ़ा तो इस झटके का प्रतिकार हुआ। इसलिए मैं आपको इस पत्र के लिए फिर से धन्यवाद देता हूं। कृपया इस विचार को व्यावहारिक रूप देने का प्रयास करें, और मुझे पता है कि कृष्ण आपके ईमानदार प्रयासों के लिए आपकी मदद करेंगे।
मुझे आशा है कि यह आपको अच्छे स्वास्थ्य में मिलेगा।
आपका नित्य शुभचिंतक,
ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
Categories:
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1969-01 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका, लॉस एंजिलस से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका, लॉस एंजिलस
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - वैकुंठनाथ को
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के पत्र जिन्हें स्कैन की आवश्यकता है