HI/690208 - ऋषिकेश को लिखित पत्र, लॉस एंजिल्स
फरवरी 0८,१९६९
मेरे प्रिय हृषिकेश,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। आपका ३ फरवरी, १९६९ का पत्र पाकर मुझे बहुत खुशी हुई और मैंने सभी विषय को ध्यान से नोट कर लिया है।बीमा राशि के संबंध में यदि आप दो वर्ष तक प्रतीक्षा किए बिना तत्काल इसका उपयोग कर पाते हैं तो यह आपके लिए बहुत बड़ा वरदान होगा।इस पैसे का सबसे अच्छा उपयोग न्यू वृंदावन में इतने सारे रहने वाले क्वार्टरों के निर्माण के लिए है।न्यू वृंदावन में प्रेस, स्कूल आदि जैसी कई योजनाएं लंबित हैं, और जैसे ही आवास की पर्याप्त सुविधा होगी, हम एक ही बार में बहुत ही उपयोगी काम शुरू कर सकते हैं।तो अगर आप तुरंत इस $२६०० को इन योजनाओं में शामिल कर सकते हैं तो यह बहुत मददगार होगा।मुझे नर नारायण का एक पत्र मिला है, और उन्होंने पहले ही विभिन्न भवनों की योजना तैयार कर ली है, जिन्हें न्यू वृंदावन में बनाने की आवश्यकता है।अब जैसे ही उचित जनशक्ति और वित्त की व्यवस्था की जा सकती है, हम तुरंत इस महत्वपूर्ण कार्य को शुरू कर सकते हैं।
जहाँ तक माया से आपके यदा-कदा उद्वेग का प्रश्न है, इसका उत्तर बहुत ही सरल है कि या तो अपनी इन्द्रियों पर पूर्ण रूप से नियंत्रण रखना चाहिए, या फिर स्वयं ही विवाह कर लेना चाहिए।यदि कोई कृष्णभावनामृत में पर्याप्त शक्तिशाली है, तो गृहस्थ बनने का कोई कारण नहीं है, लेकिन अगर कोई अभी भी काम-इच्छा से परेशान है, तो शादी ही दूसरी संभावना है।लेकिन अगर कोई अभी भी ब्रह्मचारी है, तो उसे सभी नियमों और विनियमों का बहुत सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करना चाहिए।आध्यात्मिक जीवन में इस मामले में धोखा देने के लिए कोई जगह नहीं है।चैतन्य महाप्रभु ने कभी भी गृहस्थ की आलोचना नहीं की है कि वह संतान उत्पन्न करने के उद्देश्य से यौन जीवन व्यतीत करता है।लेकिन जब जूनियर हरि दास की बात आई, जो संन्यास का रूप धारण कर रहे थे, लेकिन अभी भी वासनापूर्ण विचारों में उलझे हुए थे, भगवान चैतन्य बर्दाश्त नहीं करेंगे, और जूनियर हरिदास को भगवान की संगति से निकाल दिया गया था।तो यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम ब्रह्मचारी के अपने व्रत में बहुत दृढ़ रहें, या यदि यह बहुत कठिन है, तो गृहस्थ जीवन अगला संतोषजनक समाधान है।
हमारी कई प्रार्थनाओं की कृष्ण भावनामृत पुस्तक के आपके विचार के संबंध में, यह एक अच्छा विचार है, और बहुत जल्द दिनेश के पास बहुत सारी प्रार्थनाएँ होंगी जिनकी टेप रिकॉर्डिंग उन्होंने अंग्रेजी लिप्यंतरण में लिखी है।मैं उसे सलाह दे रहा हूं कि जब यह उपलब्ध हो तो ये आपको भेज दें ।
मैंने उस झोपड़ी की योजना देखी है जो आपके पत्र के साथ भेजी गई थी। यह बहुत अच्छा है, लेकिन जहां तक मैं समझ सकता हूं, यह केवल एक व्यक्ति के लिए ही समायोजित होगा। आप चाहें तो यह घर बन सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि तत्काल आवश्यकता कई लोगों को समायोजित करने के लिए भवनों का निर्माण करने की है जो जल्द ही न्यू वृंदावन में काम करने के लिए आ सकते हैं।
इसलिए मैं आपके अच्छे पत्र के लिए फिर से आपको धन्यवाद देता हूं। कृपया अपने साथ वहां मौजूद अन्य लोगों को मेरा आशीर्वाद दें। मुझे उम्मीद है कि यह आपसे बहुत अच्छे स्वास्थ्य और हंसमुख मिजाज में मिलेंगे।
आपके नित्य शुभचिंतक,
ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1969-02 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका, लॉस एंजिलस से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका, लॉस एंजिलस
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - ऋषिकेश को
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के पत्र जिन्हें स्कैन की आवश्यकता है