HI/690209 - हिमावती को लिखित पत्र, लॉस एंजिल्स
फरवरी 0९,१९६९
मेरी प्रिय हिमावती,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। ३0 जनवरी, १९६९ के आपके पत्र के लिए मैं आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आप विग्रह की भव्य शैली और फैशन करने के लिए उत्सुक हैं। इससे पहले कि मैं आपको इस मामले में और निर्देश दूं, कृपया मुझे एक विस्तृत सूची भेजें कि अब आप कौन से पूजन विधियां कर रहे हैं। मुझे बताए कि आप सुबह से रात तक मंदिर की पूजा कैसे कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह आपको अच्छे स्वास्थ्य और हंसमुख मनोदशा में मिलेंगे।
आपके नित्य शुभचिंतक,
ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
Categories:
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1969-02 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका, लॉस एंजिलस से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका, लॉस एंजिलस
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - हिमावती दासी को
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के पत्र जिन्हें स्कैन की आवश्यकता है