HI/690214 - जाह्नव को लिखित पत्र, लॉस एंजिल्स
फरवरी १४,१९६९
मेरी प्रिय जाह्नव दासी,
कृपया मेरा, और मेरे गुरु महाराज के आशीर्वाद को स्वीकार करें। मैं अब आपको अपने शिष्य के रूप में स्वीकार करके बहुत प्रसन्न हूँ, और आपका आध्यात्मिक नाम जाह्नव दासी है। जनवा देवी भगवान नित्यानंद की संघ ऊर्जा थी। कृष्ण भावनामृत की यह प्रक्रिया हर एक को दी जाती है, लेकिन कई हजारों लोगों में से केवल एक ही इसे स्वीकार करेगा। इसलिए आपको कृष्ण भावनामृत में अपने जीवन को पूरा करने के बारे में बहुत गंभीर होना चाहिए, और इस तरह परमेश्वर के धाम गोलोका वृंदाबन में प्रवेश करने के योग्य बने। तो कृपया इन मोतियों को जो की विधिवत मेरे द्वारा जप किये गए हैं, प्राप्त करें, और प्रतिदिन कम से कम 16 माला जाप करें, और सभी नियामक सिद्धांतों का पालन करें। वहां अपने गुरुभाई और गुरुबहन से सहायता लें, और स्वयं को कृष्ण भावनामृत के सेवा में संलग्न करें। यह आपके लिए सभी सफलता लाएगा। आप इस बारे में निश्चित हो सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि यह आपको बहुत अच्छे स्वास्थ्य में मिलेगा।
आपका नित्य शुभचिंतक,
ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1969-02 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका, लॉस एंजिलस से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका, लॉस एंजिलस
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - जाह्नव को
- HI/श्रील प्रभुपाद द्वारा नव दीक्षितों को नाम देने वाले पत्र
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के पत्र जिन्हें स्कैन की आवश्यकता है