HI/690327 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद हवाई में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं
Nectar Drops from Srila Prabhupada |
हमने कलियुग के केवल पाँच हजार वर्ष गुजारे हैं। इसके पहले द्वापर-युग था। द्वापर-युग का अर्थ है ८,००,००० साल। और उसके पहले, त्रेता-युग था, जो बारह लाख साल तक चलता रहा। इसका अर्थ यह हुआ कम से कम बीस लाख वर्ष पहले, भगवान श्री रामचंद्र इस ग्रह पर उपस्थित थे। |
690327 - प्रवचन, भगवान् रामचंद्र प्राकट्य दिन महोत्सव, राम नवमी - हवाई |