HI/690605 - श्रीमान को लिखित पत्र, न्यू वृंदाबन, अमेरिका
जून ०५, १९६९
श्रीमान,
मुझे आपका मई २७, १९६९ का हिन्दी पत्र प्राप्त हुआ, और मुझे नहीं पता कि गोपाल कृष्ण के पिता इतने परेशान क्यों हैं। मुझे मई २९, १९६९ को गोपाल कृष्ण का एक पत्र मिला है जिसमें वे लिखते हैं "मुझे नहीं लगता कि मेरे माता-पिता को अब कोई आपत्ति होगी क्योंकि मैंने उन्हें तार और पत्र में आश्वासन दिया है कि मैं उनका परित्याग नहीं करने जा रहा हूँ।" मुझे उम्मीद है कि इससे पूरी बात साफ हो जाएगी। जहां तक मुझे याद है, मैं आपसे सैन फ्रांसिस्को में मिला था, अगर मैं सही हूं। मुझे उम्मीद है कि आप अच्छे हैं। आपके पत्र के लिए धन्यवाद।
भवदीय,
ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी
Categories:
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1969-06 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका, न्यू वृंदाबन से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका, न्यू वृंदाबन
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - विविध को
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - जिन्हें स्कैन की आवश्यकता है