HI/690610 - दिनेश को लिखित पत्र, न्यू वृंदाबन, अमेरिका
त्रिदंडी गोस्वामी
ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
संस्थापक-आचार्य:
अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ
केंद्र: न्यू वृंदाबन
आरडी ३,
माउंड्सविल, वेस्ट वर्जीनिया
दिनांक...... जून १०,...................१९६९
मेरे प्रिय दिनेश,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मुझे आपका दिनांक जून ६, १९६९ का पत्र और आपके द्वारा भेजे गए एग्रीमेंट की प्रति प्राप्त हुई है। पहली बात यह है कि मैंने आपको अपना वचन पहले ही दे दिया है, इसलिए मेरे साथ एग्रीमेंट की कोई आवश्यकता नहीं है। मेरा शब्द अंतिम एग्रीमेंट है, लेकिन यदि आप इसे व्यावसायिक कारणों के लिए चाहते हैं, तो मुझे इस पर हस्ताक्षर करने में कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन शब्द हमेशा स्पष्ट नहीं होते हैं। एक और बात यह है कि हालांकि मैं इस संकीर्तन आंदोलन को पश्चिमी दुनिया में लाया हूं, हम इसे कॉपीराइट नहीं कर सकते। संकीर्तन आंदोलन मेरा आविष्कार नहीं है। तो इसे कॉपीराइट कैसे किया जा सकता है? इसके अलावा, जैसा कि आप मेरी पिछली रिकॉर्डिंग के एल्बम में पाएंगे, हरे कृष्ण का जप अनादि काल से चल रहा है। तो हरे कृष्ण को कॉपीराइट नहीं किया जा सकता है, हालांकि जिस धुन में मैं अपने शिष्यों के साथ गाता हूं, उसे कॉपीराइट किया जा सकता है। मुझे इस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन भ्रमित न हों कि हरे कृष्ण या भगवान चैतन्य के आंदोलन के नामजप को कॉपीराइट किया जा सकता है।
अनुबंध में कुछ बिंदु हैं जो बहुत स्पष्ट नहीं हैं, इसलिए आप उन्हें मुझे डाक द्वारा समझा सकते हैं। बिंदु इस प्रकार हैं: "इस्कॉन के पास उक्त ध्वनि के सभी मूर्त भावों को संरक्षित और वितरित करने का एकमात्र और अनन्य अधिकार तथा प्राधिकरण होगा।" "उपरोक्त ध्वनि पूरी तरह से इस्कॉन द्वारा एक मूर्त रूप में तय किया जाएगा" "इस्कॉन के पास किसी भी मौजूदा ध्वनि रिकॉर्डिंग के लिए विशेष अधिकार होगा जो कि निर्धारण के किसी भी माध्यम में निहित है, जिसे पहले स्वामी द्वारा रिकॉर्ड किया गया है" "इस समझौते में शामिल सभी उद्देश्यों और गतिविधियों के लिए इस्कॉन के पास स्वामी के नाम और समानता का उपयोग करने का एकमात्र और अनन्य अधिकार होगा।"
अत: इन बिंदुओं पर आपके जवाब की प्राप्ति के पश्चात मैं आपको मेरे द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित एग्रीमेंट वापस भेज दूंगा। मैं आपके पत्र के विवरण से बहुत उत्साहित हूं, लेकिन मुझे आपको इस समझौते के पक्ष-विपक्ष के बारे में सूचित करना चाहिए।
कृपया कृष्णा देवी को मेरा आशीर्वाद दें। मुझे आशा है कि आप अच्छे हैं।
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1969-06 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका, न्यू वृंदाबन से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका, न्यू वृंदाबन
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - दिनेश चन्द्र को
- HI/1969 - श्रील प्रभुपाद के पत्र - मूल पृष्ठों के स्कैन सहित