HI/710824 - मधुद्विष को लिखित पत्र, लंदन
24 अगस्त 1971
मेरे प्रिय मधुद्विश महाराज,
कृपया मेरे आशीर्वाद स्वीकार करो। मुझे आपका 18 अगस्त, 1971 का पत्र प्राप्त हुआ है और मैंने उसे पढ़ा है। आपको डॉ. बाली के मकान को देखे बिना कोई भी सौदा पक्का नहीं करना चाहिए। दरअसल इस समय उस मकान को देखने की कोई आवश्यकता नहीं है। यदि मैं मद्रास जाता हूँ, तो उस समय मैं उसे देख लूंगा और फिर हम आसपास से राशि जमाकर उसे खरीद लेंगे। इस संदर्भ में डॉ बाली को भेजे गए मेरे पत्र की एक प्रति संलग्न देखिए। तो यदि डॉ बाली इस प्रस्ताव के लिए राज़ी हो जाते हैं, तो हम तुरन्त वहां जा सकते हैं।
आशा करते हुए कि यह आपको अच्छे स्वास्थ्य में प्राप्त होगा।
सर्वदा आपका शुभाकांक्षी,
ए.सी.भक्तिवेदान्त स्वामी
Categories:
- HI/1971 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/1971 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1971-08 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - यूरोप से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - यूरोप, इंगलैंड - लंदन से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - यूरोप
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - यूरोप, इंगलैंड - लंदन
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - मधुद्विष को
- HI/1971 - श्रील प्रभुपाद के पत्र जिन्हें स्कैन की आवश्यकता है
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ