HI/711111c प्रवचन - श्रील प्रभुपाद दिल्ली में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"यह आंदोलन लोगों को जीवन की सभी समस्याओं का समाधान करने में मदद कर रहा है। क्योंकि हम गलतफहमी से समस्याएं पैदा करते हैं, जैसे मूर्ख व्यक्ति को कानून नहीं पता होता है। वह कुछ चुराता है और जब उसे गिरफ्तार करके अदालत में लाया जाता है, तो अगर वह कहता है कि, "मैं नहीं जानता था कि एक चोर को दंडित किया जाता है, मुझे नहीं पता था।" या चोरी करना कानून के खिलाफ है, अपराध है। तो अज्ञानता कोई बहाना नहीं है, इसी तरह अज्ञानता से हम कितने पाप कर रहे हैं रहते हैं और हम दण्ड के भागी होते जा रहे हैं, यही प्रकृति का नियम है।"
711111 - प्रवचन पंडाल - दिल्ली