HI/730420 - गोविन्द दासी एवं गौरसुन्दर को लिखित पत्र, लॉस एंजिलस
त्रिदंडी गोस्वामी
ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
संस्थापक-आचार्य:
अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ
केंद्र: 3764 वात्सका बुलेवार
लॉस एंजिलस, कैल. 90034
20 अप्रैल, 1973
मेरी प्रिय गोविन्द दासीः
कृपया मेरे आशीर्वाद स्वीकार करो। मुझे तुम्हारा दिनांक 17 अप्रैल 1973 का पत्र मिला है और ऐसे बिना देरी किए सूखे केले भिजवाने के लिए मैं तुम्हारा धन्यवाद करता हूँ। तुम हमेशा मेरे आराम का खयाल रखती हो और इस बारे में तुम्हारी सेवा को मैं बहुत सराहता हूँ। तुम्हारे द्वारा बनाई गई अच्छी कमीज़ों के लिए भी मैं तुम्हारा धन्यवाद करता हूँ। मैं इसबात को जानकर विशेष रूप से प्रसन्न हूँ कि गौरसुन्दर ब्राज़ील में दो केंद्र खोल रहा है। यह अच्छा काम है।
मैं आशा करता हूँ कि यह तुम्हें अच्छे स्वास्थ्य में प्राप्त हो।
सर्वदा तुम्हारा शुभाकांक्षी
(हस्ताक्षरित)
ए.सी.भक्तिवेदान्त स्वामी
एसीबीएस/बीएस
(गौरसुन्दर दास अधिकारी के लिए)
कृपया छात्रों के बीच कृष्ण चेतना का प्रचार करते रहो क्योंकि वे हमारे सबसे अच्छे ग्राहक हैं।
आशा करता हूँ कि यह तुम्हें अच्छे स्वास्थ्य में प्राप्त हो।
सर्वदा तुम्हारा शुभाकांक्षी
(हस्ताक्षरित)
ए.सी.भक्तिवेदान्त स्वामी
एसीबीएस/डीबी
- HI/1973 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/1973 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1973-04 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका, लॉस एंजिलस से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका, लॉस एंजिलस
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - गोविन्द दासी को
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - गौरसुन्दर को
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - विवाहित दम्पत्तियों को
- HI/1973 - श्रील प्रभुपाद के पत्र - मूल पृष्ठों के स्कैन सहित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ